घर को सुंदर बनाने वाले ये शोपीस कैसे कर देते हैं आपकी जिंदगी को बर्बाद? जान लें वास्तु शास्त्र की चेतावनी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का पालन करते हैं तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं वहीं, इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज करना आपके जीवन में मुसीबतें भी लेकर आ सकते हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में घर की सजावट को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं. अक्सर हम सभी अपने घर की सजावट के लिए कुछ चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें शोपीस भी कहा जाता है. घर पर रखी ये शोपीस की चीजें दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं और जब भी कोई हमारे घर आता है तो इनकी तारीफ करते नहीं थकता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि अनजाने में हम घर की सजावट के लिए कुछ ऐसी चीजें ले आते हैं जिन्हें काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो घर पर रखी कुछ शोपीस की चीजें घर की खुशियों, हेल्थ और फिनांशियल ग्रोथ पर रोक लगा सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको सजावट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन्हीं अशुभ चीजों के बारे में बता रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
टूटे हुए शोपीस
कई बार ऐसा होता है कि जब भी घर की सजावट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई शोपीस टूट जाती है तो हम उन्हें फेंकते नहीं है. हम इसे घर के ही किसी कोने में रख देते हैं. वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो घर पर रखी इस तरह की सजावट वाली चीजें अपने साथ निगेटिव एनर्जी लेकर आते हैं और इसे बढ़ाते भी हैं. जानकारों के अनुसार घर पर रखी इस तरह की चीजें अक्सर अपने साथ कई तरह की मेंटल प्रॉब्लम्स या फिर पैसों से जुड़ी दिक्कतें लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लगे ये पौधे जीवन में नहीं होने देंगे पैसों की कमी, खुशहाली और तरक्की से भर जाएगी घर और जिंदगी
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या है घर पर झाड़ू रखने का सही नियम? छोटी सी गलती जीवन में लेकर आती है गरीबी और दरिद्रता
डूबती हुई नाव की तस्वीर
आजके समय में अगर कोई शोपीस सबसे ज्यादा ट्रेंड में है तो वह है डूबते हुए नाव की तस्वीर. बता दें अगर आप अपने घर पर इस तरह की कोई तस्वीर रख रहे हैं जिसमें डूबती हुई नाव दिख रही है तो यह आपके जीवन में पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम्स लेकर आते हैं. कई बार तो इस तरह की तस्वीर की वजह से आपके पैसे बेवजह खर्च होने लगते हैं. वास्तु के जानकारों की मानें तो इस तरह की तस्वीरें आपको तरक्की करने से भी रोकती है और आपको जीवन में आगे भी बढ़ने नहीं देते. अगर आप घर पर नाव का शोपीस रखना ही चाहते हैं तो तैरती हुई या आगे बढ़ती हुई अवस्था में रखें.
जंगली जानवरों की खतरनाक मूर्तियां
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर पर शेर, बाघ, भेड़िया जैसे जंगली और खतरनाक जानवरों की मूर्तियां या फोटो घर में लड़ाई-झगड़े और स्ट्रेस को बढ़ाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर रखी इस तरह की तस्वीरें और मूर्तियां घर लड़ाई-झगड़े को बढ़ा सकते हैं. अगर आप घर पर सुख और शांति को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको इनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम में रखी ये चीजें बन रही हैं आपकी गरीबी का कारण, जान लें ताकि न करें इन्हें रखने की गलती
युद्ध या फिर दुखी हालात दिखाने वाले तस्वीरें
कई ऐसे भी लोग होते हैं जो घर की सजावट करने के लिए युद्ध, जीवन में अफसोस, दुख-दर्द या फिर किसी इंसान की रोटी हुई तस्वीर लगा देते हैं. वास्तु के जानकार बताते हैं कि इस तरह की तस्वीरें आपके मेंटल एनर्जी को कमजोर करने का काम करते हैं. जब आप इस तरह की तस्वीरों को घर पर रखते हैं तो आपके दिमाग में निगेटिव ख्याल आने लगता है और आपके पूरे घर पर उदासी और असंतोष बढ़ जाता है.
सूखे फूल या नकली पौधे
सूखे हुए फूलों और नकली पौधों को अक्सर हमनें किसी न किसी घर में तो जरूर देखा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर रखी इस तरह की चीजें एनर्जी को रोक देती हैं जिससे तरक्की और ताजगी पर काफी बुरा असर पड़ता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि इनकी वजह से हमारे सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है और हमें पैसों से जुड़ी दिक्कतें होनी भी शुरू हो जाती है. आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आपको अपने घर की सजावट के लिए असली और जीवित पौधों और फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.