दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. एयर इंडिया की बस में आग लगने से पूरे हवाई अड्डे में हड़कंप मच गया है. वहीं, सिक्योरिटी स्टाफ आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि बस में उस वक्त कोई भी यात्री सवार नहीं था. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, टर्मिनल 3 पर यह हादसा मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे हुआ था. इसके बाद इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद मौके पर फायर टेंडर, लोकल पुलिस, CISF समेत अन्य संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंच गई थी.
कोई हताहत नहीं
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी थी उस वक्त SATS बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था. यह वहीं बस होती है जो यात्रियों को टर्मिनल से जीरो ग्राउंड तक ले जाती है. इसके बाद यात्री यहां से प्लेन में सवार होकर उड़ान भरते हैं. घटना के समय बस में सिर्फ बस का ड्राइवर ही था जिसे समय रहते बाहर निकाल लिया गया था.
हालांकि, फिलहाल आग बुझा दी गई है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण पता लगाने के लिए बस की जांच की जाएगी.
खबर अपडेट हो रही है…