EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली ने शेयर किया वीडियो, माही विज के कॉमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान


Jay Bhanushali: टीवी एक्टर-होस्ट जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. कुछ दिनों से उनकी तलाक की खबरें बहुत सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच जय ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी तारा के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. पिछले कुछ हफ्तों से उनके रिश्ते को लेकर फैंस बहुत परेशान थे, हालांकि इस वीडियो ने उन्हें राहत दी है. 

वीडियो में पिता-बेटी का दिखा प्यारा अंदाज

वीडियो में जय की बेटी तारा को “There’s squirrels in my pants” पर डांस करते हुए देखा जा रहा है, वहीं जय मस्ती भरे मूड में गाने की लाइनों पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं. पिता-बेटी की यह मस्ती देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. वीडियो शेयर करते हुए जय ने कैप्शन में लिखा, “जब पापा अकेले बच्चे के साथ हों, तो ऐसी शरारतें तो होनी ही हैं.” माही विज ने इस वीडियो में कमेंट सेक्शन में लिखा, “तारा सबसे प्यारी है.” जय ने भी तुरंत रिप्लाई किया — “True.” यह वीडियो और इसका कॉमेंट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

डिवोर्स के पेपर हुए साइन?

बता दें, हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, जय और माही ने इसी साल तलाक के पेपर फाइनल कर दिए हैं. जुलाई-अगस्त 2025 के बीच उनके डिवोर्स पेपर साइन और फाइनल हुए थे और बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला ले लिया गया था. सूत्रों के अनुसार, “उनके बीच अलगाव काफी पहले हो चुका था. दोनों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले.” जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी. उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था, जबकि इससे पहले उन्होंने राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों को 2017 में गोद लिया था. कपल को आखिरी बार अगस्त में तारा के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान साथ देखा गया था.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एलिमिनेशन के बाद बसीर अली का पहला बयान आया सामने, कहा- ‘वो मुझे जीतने नहीं देना चाहते थे’

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Records:  ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 2 ने हर्षवर्धन राणे के इस फिल्म को दी मात, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ कदम दूर