EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Sachin Chandwade Death: ‘जामताड़ा 2’ के इस एक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, आखिरी पोस्ट में इस बात को लेकर किया था खुलासा


Sachin Chandwade Death: पॉपुलर वेब सीरीज ‘जामताड़ा 2’ के सचिन चांदवाडे अब इस दुनिया में नहीं रहे. सचिन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. एक्टर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला जिले में रहते थे. कुछ समय पहले ही सचिन ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर फैंस को बताया था. हालांकि अब उनकी मौत की खबर जानकर उनके चाहने वाले काफी शॉक्ड है. फैंस को समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. फिलहाल उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

‘जामताड़ा 2’ फेम एक्टर सचिन चांदवाडे का निधन

महाराष्ट्र टाइम्स के अनुसार, सचिन चांदवाडे ने 23 अक्टूबर को अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनके परिवार वालों को जैसे ही ये बात पता चली, वह उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए. हालांकि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. अलाज के दौरान एक्टर का निधन 24 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

सचिन चांदवाडे का आखिरी पोस्ट तेजी से हो रहा वायरल

सचिन चांदवाडे ने अपनी मौत से पांच दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपने अगले प्रोजेक्ट ‘असुरवन’ को लेकर पोस्ट किया था. ये एक मोशन पोस्टर था और इसमें एक्टर काफी गंभीर नजर आए थे. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी और इसका निर्देशन सचिन रामचंद्र अंबट कर रहे थे. अब इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर सचिन की मौत पर दुख जता रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भाई आप बहुत जल्दी चले गए. एक यूजर ने लिखा, आपकी बहुत याद आएगी. एक यूजर ने लिखा, ये कैसे हो गया.

जामताड़ा 2 से पॉपुलर हुए थे सचिन

सचिन चांदवाडे ने जामताड़ा में एक कैरेक्टर रोल निभाया था. ये सीरीज बहुत पॉपुलर हुआ था और इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जबकि सचिन के अपकमिंग प्रोजेक्ट असुरवन में वह सोमा नाम का एक किरदार निभाने वाले थे.

यह भी पढ़ें- Munna Bhai 3: फिर लौटेगी मुन्ना भाई की ‘जादू की झप्पी’ और सर्किट की मस्ती? अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर किया खुलासा