EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्त्री डायरेक्टर ने ‘शक्ति शालिनी’ में अनीत पड्डा को कास्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- नई ऊर्जा वाली अभिनेत्री की तलाश थी


Aneet Padda Shakti Shalini: 21 अक्टूबर को रिलज हुई ‘थामा’ ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक नई कहानी जोड़ दी. यह फिल्म, जो वैम्पायर रोमांटिक कॉमेडी जॉनर में बनी है, ने सिनेमाघरों में 24 करोड़ कमाते हुए शानदार शुरुआत की. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यही वजह है कि रिलीज के एक हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.

लेकिन थामा की सबसे बड़ी सरप्राइज थी इसकी एंड-क्रेडिट सीन में हुई अगली फिल्म शक्ति शालिनी की अनाउंसमेंट हुई. इस फिल्म में सैयारा फेम अनीत पड्डा मुख्य किरदार निभाएंगी. इस बीच निर्देशक अमर कौशिक ने खुलासा किया कि आखिर फिल्म के लिए उन्होंने अनीत पड्डा को क्यों चुना. आइए बताते हैं सबकुछ.

कैसे मिली अनीत पड्डा को ‘शक्ति शालिनी’?

मोहित सूरी की सैयारा की रिलज से पहले यह चर्चा थी कि शक्ति शालिनी के लिए कियारा आडवाणी पहली पसंद थीं. लेकिन कुछ हफ्ते बाद खबर आई कि इस रोल के लिए अनीत को साइन कर लिया गया है. थामा की रिलीज के साथ यह आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो गया कि अनीत ही शक्ति शालिनी हैं.

फिल्म के निर्देशक और निर्माता अमर कौशिक ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया, “जब हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, तो हमें एक युवा और नई ऊर्जा वाली अभिनेत्री की तलाश थी. उसी दौरान हमने सैयारा देखी और महसूस किया कि अनीत इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं. उन्होंने कहानी सुनी और तुरंत हामी भर दी.”

शूटिंग और रिलीज प्लान पर क्या कहा?

अमर कौशिक, जिन्होंने स्त्री और स्त्री 2 (2024) जैसी हिट फिल्में दी हैं, ने बताया कि शक्ति शालिनी की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी. उन्होंने आगे कहा, “हम नहीं चाहते कि दर्शक ब्रह्मांड की फिल्मों से ओवरडोज महसूस करें. इसलिए 2026 में सिर्फ शक्ति शालिनी ही रिलीज होगी.”

यह भी पढ़ें: The Raja Saab की लीड एक्ट्रेस रिद्धि कुमार ने प्रभास संग काम करने के अनुभव पर किया खुलासा, बोलीं- बेहद सहज और अद्भुत