EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने FY26 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही में दर्ज की अच्छी ग्रोथ


अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (“AESL”) ने सोमवार को 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की घोषणा की. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के CEO, कंदर्प पटेल ने कहा, ‘हमें एक और तिमाही की रिपोर्ट पेश करते हुए खुशी हो रही है. असरदार ऑन-ग्राउंड एग्ज़िक्यूशन और फोकस्ड O&M की वजह से प्रोजेक्ट कैपेक्स ग्रोथ में लगातार प्रोग्रेस हो रही है और हम अपने बिजनेस सेगमेंट में अपने लॉक-इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के एक कदम और करीब पहुंच रहे हैं.’

सितंबर तिमाही में रहा 534 करोड़ रुपये मुनाफा

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 534 करोड़ रुपये रहा.

—विज्ञापन—

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की दूसरी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 6,767.15 करोड़ रुपए रही. ये पिछले साल की तुलना में 6.39% ज्यादा है. कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,596 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 6.67% बढ़ा है. वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 5,688 करोड़ रुपए रहा.

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को दूसरी तिमाही में 534 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ. ये पिछले साल की तुलना में 21% घटा है. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सोमवार (27 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं.

—विज्ञापन—

कंपनी ने क्या कहा?

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ, कंदर्प पटेल ने बताया, ‘एनर्जी ट्रांसमिशन और नियामकीय स्थिरता के कारण यह क्षेत्र मजबूत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हमें उम्मीद है कि AESL आने वाले महीनों में अपने सभी प्रमुख सेगमेंट्स में कैपिटल एक्सपेंडिचर को तेजी से बढ़ाएगी और बिडिंग गतिविधियों में भी मजबूती देखने को मिलेगी.’

पटेल ने आगे कहा, ‘पहले छह महीनों में, कंपनी ने तीन नई ट्रांसमिशन लाइनें चालू कीं और स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन के मामले में इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा डेली रन-रेट हासिल किया और ~74 लाख मीटर इंस्टॉलेशन का आंकड़ा छुआ, जो देश में किसी भी कंपनी द्वारा सबसे ज़्यादा है. ग्रोथ के नजरिए से, रेगुलेटरी स्टेबिलिटी और सुधारों के सहारे एनर्जी ट्रांजिशन पर फोकस के कारण यह सेक्टर लगातार ग्रोथ के बड़े मौके दे रहा है. हमें उम्मीद है कि सभी मुख्य सेगमेंट में AESL के कैपेक्स रोल-आउट में काफ़ी बढ़ोतरी होगी और बाकी साल में बिड एक्टिविटी में मज़बूत रफ़्तार की उम्मीद है’.

इस साल कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस?

मिली जानकारी के अनुसार, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर आज 0.08% की तेजी के साथ 945 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 1% चढ़ा है. वहीं 1 महीने में कंपनी का शेयर 8% और 6 महीने में 2% चढ़ा है.

इस साल अब तक कंपनी के शेयर ने 17% का रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी का शेयर सिर्फ 1% चढ़ा है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.14 लाख करोड़ रुपए है.

ये रहे फाइनेंशियल हाइलाइट्स:

1HFY26 में कुल इनकम में 16% YoY की मज़बूत बढ़ोतरी हुई और यह 13,793 करोड़ रुपये रही, और Q2FY26 में 6% YoY बढ़कर 6,767 करोड़ रुपये हो गई. इसे स्टेबल ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और ज़्यादा कैपेक्स के कारण SCA इनकम का सपोर्ट मिला.

पहली छमाही के दौरान EBITDA 13% YoY बढ़कर 4,144 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और 2,126 करोड़ रुपये हो गया, जो ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में स्थिर प्रदर्शन और स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस सेगमेंट से बढ़ते योगदान के कारण 12% YoY अधिक है.

वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में समेकित पीबीटी 1,404 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 34% और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 25% बढ़ा.

1HFY26 में एडजस्टेड PAT साल-दर-साल 42% बढ़कर 1,096 करोड़ रुपये हो गया, जो डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ और फ्लैट डेप्रिसिएशन और साल-दर-साल ब्याज खर्च में मामूली बढ़ोतरी से सपोर्टेड रहा.

Q2FY26 एडजस्टेड PAT Rs 557 करोड़ था, जो YoY 21% बढ़ा. Q2FY25 में PAT का एक बार का पॉज़िटिव असर Rs 314 करोड़ के डेफर्ड टैक्स के रूप में हुआ, जिसे लाइक-फॉर-लाइक ग्रोथ दिखाने के लिए एडजस्ट किया गया है.

1HFY26 में 2,212 करोड़ रुपये और Q2FY26 में 1,167 करोड़ रुपये का कैश प्रॉफ़िट, दोनों में 14% की बढ़ोतरी हुई.