EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वर्ल्डवाइड हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म पास या फेल?टोटल रिपोर्ट से जानें


Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म में शाद रंधावा, सचिन खेडेकर और अनंत नारायण महादेवन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आइए आपको फिल्म के 6वें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताते हैं.

एक दीवाने की दीवानियत के छठे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दीवाने की दीवानियत ने रिलीज के छठे दिन भारत में ₹7 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन ₹41.5 करोड़ तक पहुंच गया है.

30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब हिट जोन में पहुंच चुकी है, क्योंकि इसने न सिर्फ अपना बजट निकाल लिया बल्कि कमाई जारी रखी है.

वर्ल्डवाइड फिल्म ने कितना कमाया?

फिल्म ने डे 6 तक दुनियाभर में ₹53.75 करोड़ का शानदार वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है. रोमांटिक फिल्मों की कैटेगरी में यह ‘सनम तेरी कसम (54.2 करोड़) के बाद हर्षवर्धन राणे के करियर की दूसरी सफल फिल्म बन चुकी है.

फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि इसका फर्स्ट वीकेंड वर्ल्डवाइड कलेक्शन वर्ल्डवाइड 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा.

एक दीवाने की दीवानियत का 6 दिनों का डे वाइज रिपोर्ट

दिन कलेक्शन (₹ करोड़)
दिन 1 (मंगलवार) 9.00
दिन 2 (बुधवार) 7.75
दिन 3 (गुरुवार) 6.00
दिन 4 (शुक्रवार) 5.50
दिन 5 (शनिवार) 6.25
दिन 6 (रविवार) 7.00
कुल 41.50

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Records: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड, जॉन अब्राहम-काजोल को पछाड़ा, अब अजय देवगन की बारी