2025 Tata Sierra SUV: टाटा मोटर्स एक बार फिर भारतीय कार लवर्स के दिलों को जीतने के लिए अपनी मशहूर SUV Tata Sierra को नए अंदाज में पेश करने जा रही है. 90 के दशक में जब यह कार लॉन्च हुई थी, तब इसका डिजाइन और स्टाइलिंग भारतीय बाजार के लिए काफी अनोखा था. अब लगभग तीन दशकों बाद, 2025 का नया Tata Sierra मॉर्डन तकनीक, शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बाजार में उतरने को तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी.
कीमत और सेगमेंट
नई Tata Sierra की कीमत 12 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. यह SUV टाटा की लाइनअप में Curvv और Harrier के बीच की पोजिशन में होगी. यानी यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन वाली SUV चाहते हैं, लेकिन बड़ी और महंगी गाड़ियों की श्रेणी में नहीं जाना चाहते. यह SUV सीधे मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देगी.
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन
Tata Sierra का सबसे बड़ा आकर्षण इसका पावरट्रेन ऑप्शन होगा. यह SUV पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. कंपनी 1.5-लीटर के तीन अलग-अलग इंजन दे सकती है नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल (TGDi) और टर्बो डीजल इंजन. खास बात यह है कि TGDi इंजन को आगे चलकर Harrier और Safari में भी शामिल किया जा सकता है. वहीं, Sierra EV वर्जन को ICE (इंजन आधारित) वर्जन से पहले लॉन्च करने की योजना है.
डिजाइन और एक्सटीरियर में नॉस्टैल्जिया और मॉडर्न टच
2025 Sierra का लुक ऐसा है जो पुराने मॉडल की याद दिलाते हुए भी बेहद आधुनिक दिखता है. इसमें पुराने Sierra की पहचान माने जाने वाले कर्व्ड रियर ग्लास पैनल, चौकोर व्हील आर्च, और हाई सेट बोनट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स को रखा गया है. साथ ही इसमें स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप, स्लिम DRLs और 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो SUV को एक बोल्ड और प्रीमियम लुक देते हैं.
इंटीरियर और टेक फीचर्स
अंदर से नई Tata Sierra पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक और हाई-टेक SUV लगती है. इसमें लगभग 12.3-इंच की तीन स्क्रीन मिल सकती हैं एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक पैसेंजर साइड स्क्रीन. डुअल-टोन डैशबोर्ड, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरामिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं इसे प्रीमियम सेगमेंट में अलग पहचान देंगी. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा, और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
राइवल्स और मार्केट पोजिशनिंग
लंबाई में करीब 4.3 मीटर की यह SUV सीधे Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder और Honda Elevate जैसी कारों को चुनौती देगी. इसके अलावा, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, और MG Astor जैसी SUV भी इसकी कंपेटेटर होंगी.
ये भी पढ़ें- Tata Altroz i-CNG Review: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और जबरदस्त कार?