EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने मचाया धमाल, 6 दिन में ‘अंधाधुन’ और ‘जाट’ को छोड़ा पीछे, अब अगला टारगेट अक्षय कुमार


Thamma Box Office Records: इस दिवाली 21 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की नई हॉरर-कॉमेडी थामा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में फिल्म ने ₹90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ यह आयुष्मान की सुपरहिट अंधाधुन की लाइफटाइम कमाई ₹74.32 करोड़ को पीछे छोड़ चुकी है.

दरअसल, ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘बधाई हो’ के बाद, थामा आयुष्मान की पांचवी फिल्म बन गई है, जो ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ले जाएगी. यही नहीं, फिल्म ने सनी देओल की जाट को पछाड़कर 2025 की 12वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है. ऐसे में आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.

थामा का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

  • Day 1: ₹24 करोड़
  • Day 2: ₹18.6 करोड़
  • Day 3: ₹13 करोड़
  • Day 4: ₹10 करोड़
  • Day 5: ₹13.1 करोड़
  • Day 6: ₹13 करोड़

कुल मिलाकर, फिल्म की छह दिनों की कमाई ₹91.7 करोड़ तक पहुंच चुकी है. हफ्ते के बीच हल्की गिरावट के बावजूद वीकेंड पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

सनी देओल की ‘जाट’ को छोड़ा पीछे अब अगला टारगेट कौन?

थामा ने अब सनी देओल की जाट के ₹88.72 करोड़ इंडियन लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है, जिससे यह 2025 की 12वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.

अब फिल्म का अगला टारगेट आयुष्मान की अपनी हिट ड्रीम गर्ल 2 (₹106.71 करोड़) और 2025 की 11वीं सबसे कमाऊ फिल्म केसरी चैप्टर 2 (₹92.74 करोड़) का भारतीय लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ना है.

हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बो

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (स्त्री, भेड़िया के बाद) की तीसरी पेशकश थामा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. नवंबर के मध्य तक कोई बड़ी रिलीज न होने से, फिल्म की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड रचा बड़ा इतिहास, ‘छावा’ को पछाड़कर बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर