EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Google Gemini Update 2025: Canvas, Veo 3.1 और Flash में आए शानदार नए फीचर्स, वीडियो एडिटिंग और प्रेसेंटेशन बनेगे मजेदार


Google Gemini New Update: Google ने अक्टूबर 2025 के लिए अपने AI प्लेटफॉर्म Gemini का नया अपडेट पेश किया है, जिसमें कई दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस अपडेट का मकसद हैउपयोगकर्ताओं को एक ही जगह पर सीखने, बनाने और एंटरटेनमेंट का पूरा अनुभव देना. इस बार Google ने Gemini को इतना पावरफुल बना दिया है कि यह अब सिर्फ एक टूल नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन डिजिटल असिस्टेंट जैसा महसूस होता है.

Gemini Canvas: अब कुछ सेकंड में बनेगा प्रेजेंटेशन 

Google का नया Gemini Canvas फीचर अब प्रेजेंटेशन बनाने का तरीका पूरी तरह बदल देगा. यूजर बस किसी टॉपिक को टाइप करें या कोई फाइल अपलोड करें और कुछ ही सेकंड में Gemini पूरी स्लाइड तैयार कर देता है. इसमें थीम, इमेज और लेआउट सब कुछ ऑटोमैटिक तरीके से जुड़ जाता है. इसके बाद यूज़र चाहें तो इसे Google Slides में एडिट भी कर सकते हैं. यह फीचर अभी Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जबकि Free यूजर्स को आने वाले हफ्तों में इसका एक्सेस मिलेगा.

—विज्ञापन—

Veo 3.1 अपडेट

Gemini के Veo 3.1 अपडेट के साथ वीडियो बनाने की तकनीक एक नए स्तर पर पहुंच गई है. अब यूजर रियल-लाइफ टेक्सचर वाले वीडियो बना सकते हैं, जिनमें कैमरा कंट्रोल, डायलॉग और साउंड इफेक्ट्स जोड़ना बेहद आसान होगा. यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स और फिल्ममेकर्स के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा क्योंकि अब वीडियो क्रिएशन पहले से ज़्यादा रियल और प्रोफेशनल लगेगा.

Gemini 2.5 Flash

नया Gemini 2.5 Flash अपडेट खास तौर पर स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए डिजाइन किया गया है. अब यह जटिल विषयों को स्टेप-बाय-स्टेप ट्यूटोरियल्स के रिए समझाता है. यह सिर्फ टेक्स्ट नहीं, बल्कि नोट्स और डायग्राम्स को पहचानकर उन्हें आसान भाषा में एक्सप्लेन करता है. इस फीचर से पढ़ाई का तरीका और भी इंटेलिजेंट और इंटरएक्टिव हो जाएगा.

—विज्ञापन—

बेहतर LaTeX सपोर्ट और Google TV इंटीग्रेशन

स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए Google ने LaTeX सपोर्ट को और आसान बना दिया है. अब यूजर कैनवस से ही इक्वेशन कॉपी, एडिट और PDF डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, Gemini on Google TV अब सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि इंटेलिजेंट सजेशन भी देगा. यूजर अब टीवी पर ही Gemini से सवाल पूछ सकते हैं, फिल्म या शो के रिकमेंडेशन ले सकते हैं और उससे जुड़े YouTube वीडियो भी देख सकते हैं.

एक प्लेटफॉर्म, कई दुनिया 

इस अक्टूबर अपडेट के साथ Google ने साफ कर दिया है कि Gemini अब सिर्फ एक चैटबॉट या असिस्टेंट नहीं, बल्कि एक ऑल-राउंडर AI प्लेटफॉर्म बन चुका है. यह क्रिएटिविटी, लर्निंग और एंटरटेनमेंट तीनों को एक साथ जोड़कर काम करता है.

Gemini के नए फीचर्स यह दिखाते हैं कि भविष्य में AI सिर्फ काम के लिए नहीं, बल्कि सीखने और जीने के तरीके को भी पूरी तरह बदल देगा.

ये भी पढ़ें- अब नहीं खोएंगे आपके पसंदीदा Reels, Instagram पर इस धांसू फीचर से एक मिनट में मिलेगी खोई हुई रील