EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक: सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत तेजी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर चमके


Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार की गिरावट के बाद आज सोमवार को निवेशकों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है. सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 84,660 के पार पहुंच गया है, जबकि निफ्टी में भी 145 अंकों की मजबूती दिख रही है और यह 25,940 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ी है और 300 अंक की छलांग लगाकर मजबूत बढ़त में है.

ज्यादातर शेयर हरे निशान पर

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. केवल 10 शेयर ही गिरावट में हैं. सबसे ज्यादा उछाल टाटा स्टील के शेयर में दर्ज की गई है, जो 1.30% ऊपर है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयर भी करीब 1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.

—विज्ञापन—

किन सेक्टर्स में दिखी मजबूती

आज बाजार में लगभग सभी प्रमुख सेक्टर्स में तेजी का माहौल है. केवल FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में मामूली गिरावट देखी गई है. वहीं, मेटल, मीडिया, आईटी और पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर्स में मजबूत खरीदारी हो रही है. निवेशक इन सेक्टर्स में अच्छे रिटर्न की उम्मीद के साथ पैसा लगा रहे हैं.

इन शेयरों ने दिखाई सबसे ज्यादा चमक

आज कई शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई है. आर-आर केबल और eClerx सर्विसेज के शेयर 5% से ज्यादा चढ़े हैं. रतन इंटरप्राइजेज और पूनावाला फाइनेंस के शेयरों में करीब 4% की तेजी आई है. डॉ. लाल पैथलैब्स और कोफोर्ज के शेयरों में भी 4% की उछाल देखी जा रही है. वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में 3% से ज्यादा की मजबूती रही.

—विज्ञापन—

अपर सर्किट वाले शेयरों की लिस्ट लंबी हुई

बीएसई पर आज का कारोबार काफी सक्रिय रहा. कुल 3,728 शेयरों में से 2,164 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,350 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 214 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे. वहीं, 92 शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं और 43 शेयर निचले स्तर पर फिसले हैं. आज 128 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 110 शेयर लोअर सर्किट में फंसे हैं.