Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र 28 अक्टूबर की शाम को काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है. यह चेन्नई से लगभग 780 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम से 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकीनाडा से 830 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और गोपालपुर से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है. इसके पहले उत्तर-पश्चिम और फिर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और शाम को आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है और कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ओडिशा में सभी 30 जिले अलर्ट पर
चक्रवात के कारण ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से लेकर अति भारी बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के पांच जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजाम के लिए रेड अलर्ट और कई अन्य जिलों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी जा रही सलाह
मौसम विभाग ने ओडिशा के सभी बंदरगाहों पर दूरस्थ चेतावनी संकेत संख्या-एक (डीसी-ए) प्रदर्शित किया है और मछुआरों को 29 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. अधिकारी लाउडस्पीकर और मेगाफोन का इस्तेमाल करके समुद्र में गए मछुआरों को सचेत कर रहे हैं और उनसे तुरंत किनारे पर लौटने का आग्रह कर रहे हैं.
30 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद
चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और असुरक्षित लोगों का पुनर्वास शुरू कर दिया गया है. असुरक्षित इलाकों और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. सभी आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल 30 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. जिले में ओडीआरएएफ की दो टीम तैनात की गई हैं. पुरी प्रशासन ने आसन्न चक्रवात के मद्देनजर 27, 28 और 29 अक्टूबर को समुद्र तटों पर पर्यटकों के पहुंचने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश
मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 से 29 अक्टूबर के बीच नांदेड़ में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान किया है और इस संबंध में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया. अधिकारियों ने यहां के निवासियों से इस दौरान सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है.
अरब सागर में दबाव क्षेत्र के कारण गुजरात में बेमौसम बारिश
पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बने दबाव क्षेत्र के कारण रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य में अगले चार दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है. दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 34 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिसमें नवसारी में 157 मिलीमीटर वर्षा भी शामिल है.