EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुतिन का दहला देने वाला हथियार! रूस ने टेस्ट की Burevestnik न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल, अमेरिका भी दहशत में


Russia Tests Burevestnik Nuclear Cruise Missile: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को एक बार फिर दुनिया को हिलाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि रूस ने अपनी Burevestnik न्यूक्लियर-पावर्ड क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. पुतिन का कहना है कि यह मिसाइल अनलिमिटेड रेंज की है और अमेरिका जैसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को मात दे सकती है. लेकिन सवाल उठता है, क्या यह सच में रूस की ताकत बढ़ाएगी, या सिर्फ दावे हैं?

Burevestnik क्या है?

Burevestnik का कोड नाम 9M730 है और इसका मतलब होता है ‘स्टॉर्म पेट्रल’. यह एक जमीन से लॉन्च होने वाली, लो-फ्लाइंग क्रूज मिसाइल है जो न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है और खुद न्यूक्लियर पावर्ड भी है. NATO इसे SSC-X-9 Skyfall के नाम से जानता है.

पुतिन ने मार्च 2018 में इस प्रोजेक्ट का खुलासा किया था. तब से उनका कहना है कि यह मिसाइल असीमित दूरी तक जा सकती है और किसी भी मिसाइल डिफेंस को चकमा दे सकती है. लेकिन पश्चिमी विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल रूस की मौजूदा क्षमताओं में ज्यादा नया क्या जोड़ती है, यह समझना मुश्किल है. साथ ही, उड़ान के दौरान रेडिएशन फैलने का भी खतरा हो सकता है.

Russia Tests Burevestnik Nuclear Cruise Missile: टेस्ट और पुतिन के दावे

रूस के टॉप जनरल वैलेरी जेरासिमोव ने बताया कि 21 अक्टूबर को मिसाइल का परीक्षण हुआ. उन्होंने कहा कि मिसाइल 14,000 किलोमीटर (8,700 मील) तक गई और लगभग 15 घंटे हवा में रही. जेरासिमोव के अनुसार यह पूरी तरह न्यूक्लियर पावर से उड़ रही थी, किसी भी मिसाइल डिफेंस को मात दे सकती थी और इसकी रेंज अनलिमिटेड है.

न्यूक्लियर पावर का फायदा

इस मिसाइल की न्यूक्लियर प्रोपल्शन इसे पारंपरिक इंजनों की तुलना में लंबी दूरी तक उड़ने और लंबे समय तक हवा में रहने की क्षमता देती है. यानी Burevestnik लक्ष्य पर हमला करने से पहले लंबा समय हवा में रह सकती है. अमेरिकी सुरक्षा संस्था Nuclear Threat Initiative के अनुसार, मिसाइल कई दिनों तक हवा में रह सकती है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि  Burevestnik ऑपरेशन में न्यूक्लियर वारहेड ले जाएगी, ग्लोब के चारों ओर लो-ऑल्टिट्यूड पर घूमेंगी, मिसाइल डिफेंस से बचेगी और वारहेड को कठिन-पूर्वानुमानित स्थान पर गिराएगी.”

कुछ पश्चिमी विशेषज्ञों का कहना है कि Burevestnik की सबसोनिक स्पीड इसे उड़ान के दौरान डिटेक्टेबल बनाती है, और लंबी उड़ान में यह ज्यादा संवेदनशील हो सकती है. रूसी सैन्य विशेषज्ञ एलेक्सी लियोनकोव ने 2019 में लिखा था कि इसका मुख्य काम होगा इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के बाद शेष दुश्मन के कमांड पोस्ट, मिलिट्री बेस, फैक्ट्रियां और पावर प्लांट्स को नष्ट करना. उनका कहना था कि यह मिसाइल दुश्मन के देशों को ‘स्टोन एज’ में बदलने की ताकत रखती है.

रेंज और ऊंचाई

रूस की विशेषज्ञ जर्नल के हवाले से International Institute for Strategic Studies ने कहा कि Burevestnik की नोटिओनल रेंज 20,000 किलोमीटर (12,400 मील) तक हो सकती है. मतलब, रूस के किसी भी हिस्से से इसे लॉन्च करके अमेरिका तक मार किया जा सकता है. जर्नल के अनुसार इसकी ऊंचाई सिर्फ 50 से 100 मीटर होगी, जो पारंपरिक क्रूज मिसाइलों से बहुत कम है. इसका फायदा यह है कि एयर-डिफेंस रडार इसे पकड़ने में मुश्किल महसूस करेंगे.

तकनीक और टेस्ट रिकॉर्ड

विशेषज्ञों के अनुसार, मिसाइल को छोटे सॉलिड-फ्यूल रॉकेट से हवा में छोड़ा जाएगा, जिससे मिनी न्यूक्लियर रिएक्टर में हवा जाएगी. सुपरहिट और संभवतः रेडियोएक्टिव हवा बाहर निकलती है, जो आगे की गति देती है. लेकिन इसका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. पश्चिमी विशेषज्ञों के मुताबिक, कई प्रयोग असफल रहे. 2019 में व्हाइट सी में एक्सप्लोजन और रेडिएशन रिलीज में कम से कम पांच रूसी न्यूक्लियर विशेषज्ञ मारे गए. पुतिन ने उनकी विधवाओं को स्टेट अवॉर्ड दिए और कहा कि वे जो हथियार विकसित कर रहे थे, वह दुनिया में बेजोड़ है.

दो अमेरिकी शोधकर्ताओं ने 2024 में दावा किया कि उन्होंने मिसाइल का संभावित डिप्लॉयमेंट साइट पहचाना है. यह वोल्गा-20 या चेबसारा नामक न्यूक्लियर वारहेड स्टोरेज फैसिलिटी के पास है, जो मॉस्को से लगभग 475 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.

ये भी पढ़ें:

वाह क्या सीन है! मलेशिया में ट्रंप का फिल्मी स्वागत, खुशी के मारे एयरपोर्ट पर ही लचकाई कमर, वीडियो वायरल

ट्रंप गोल्फ छोड़कर बने सरपंच! थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर, बोले- ‘गोल्फ से ज्यादा यह महत्वपूर्ण था’

‘सब ठीक कर दूंगा मैं!’ ट्रंप ने किया पाकिस्तान-अफगानिस्तान टकराव खत्म करने का बड़ा वादा, मुनीर-शहबाज की ताबड़तोड़ तारीफ