बेटे ने अपने पिता के साथ ही कर दिया 26 लाख का साइबर फ्रॉड, क्राइम ब्रांच ने सुलझाई चौंकाने वाली वारदात
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने एक हैरान करने वाला मामला सुलझाया है. यहां एक बेटे ने अपने ही पिता के बैंक अकाउंट से 26 लाख रुपये उड़ा दिए. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने उस बेटे को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही पिता के बैंक अकाउंट से 26 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली.
आरोपी की पहचान शिवम शर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया कि शिवम ने करीब चार महीने तक अपने पिता के अकाउंट से रकम निकालकर ऑनलाइन गोल्ड खरीदा और उसे घर में छिपाकर रखा.
टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा ने किया, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल सुरेश पाल टीम में शामिल थे. एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में साइबर एनालिटिक्स और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई गई.
पुलिस ने 100 ग्राम सोना बरामद किया और आरोपी के एचडीएफसी अकाउंट में ₹3 लाख की रकम फ्रीज की गई.
जांच में पता चला कि पीड़ित 68 वर्षीय बुजुर्ग आजादपुर मंडी में पार्किंग ऑपरेटर रह चुके हैं. बैंकिंग की जानकारी सीमित होने और शारीरिक कमजोरी के चलते उन्होंने अपने बेटे पर भरोसा करते हुए बैंक संबंधी काम सौंप दिए थे और इसी भरोसे का शिवम ने फायदा उठाया.
शिवम ने अपने पिता का मोबाइल सिम चुराया, नया फर्जी UPI आईडी बनाया और उसी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हुए गोल्ड कॉइन खरीदे. फिर उन गोल्ड कॉइनों को अलमारी में कपड़े में लपेटकर छिपा दिया.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी शिवम अपने पिता के पहले विवाह से हुए बेटे से ईर्ष्या करता था. पिता ने पार्किंग व्यवसाय बड़े बेटे को सौंप दिया था, जिससे नाराज होकर शिवम ने यह प्लान बनाया.
घरेलू खर्च के लिए सीमित पैसे मिलने से वह परेशान था और बदले की भावना में उसने डिजिटल फ्रॉड की साजिश रची.