EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली ENO बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में चल रहे नकली “ईनो” बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इस फर्जी यूनिट से भारी मात्रा में नकली उत्पाद और पैकिंग सामग्री बरामद हुई है. क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर रोहिणी स्थित एनआर-1 क्राइम ब्रांच टीम ने एक पूरी तरह से चालू फर्जी ईनो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया है. यह यूनिट बड़ी ही सटीकता से असली ब्रांड की तरह तैयार की गई थी ताकि नकली ईनो पाउडर को असली पैकिंग में बाजार में बेचा जा सके.

—विज्ञापन—

पुलिस ने बरामद की पैकिंग की मशीन

पुलिस ने मौके से 91 हजार 257 ईनो के सैशे, 80 किलो नकली पाउडर, 13 किलो प्रिंटेड रोल, 54 हजार 780 स्टिकर, 2100 खाली पैकेट, और एक पैकिंग मशीन बरामद की है.

यह कार्रवाई ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की शिकायत पर की गई, जो असली “ईनो” ब्रांड के निर्माता हैं. टीम ने गांव इब्राहिमपुर, दिल्ली-36 में छापा मारकर फैक्ट्री को पकड़ा.

—विज्ञापन—

इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों संदीप जैन और जितेंद्र उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. संदीप जैन इस यूनिट का मालिक है, जिसने किराए पर यह जगह लेकर फर्जी फैक्ट्री चलाई थी, जबकि जितेंद्र मशीन चलाकर पैकिंग का काम करता था.

यह कार्रवाई ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर की गई, जो असली ENO बनाती है. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में फैक्ट्री चलाने वाला संदीप जैन और मशीन चलाने वाला जितेंद्र उर्फ छोटू शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से नकली दवा तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहे थे. ये उत्पाद दिखने में बिल्कुल असली ENO जैसे बनाए जाते थे, जो लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं.