EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्लास्टिक लाओ और खाना खाओ, छत्तीसगढ़ के इस इलाके का पीएम मोदी ने किया जिक्र


Mann ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात के इस 127वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी. उन्होंने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस इलाके में ऐसी जगह है जहां प्लास्टिक लेकर जाने पर खाना दिया जाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि छतीसगढ़ के अम्बिकापुर में Garbage Cafe चलाए जा रहे हैं. ये ऐसे cafe हैं, जहां प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है. अगर कोई एक किलो प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे रात या दिन का खाना दिया जाता है. यदि कोई आधा किलो प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे नाश्ता दिया जाता है. यह कैफे अंबिकापुर म्युनिसिपल कारपोरेशन चलाता है.

2019 में “गार्बेज कैफे” शुरू किया गया

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 2019 में देश का पहला “गार्बेज कैफे” शुरू किया गया. नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस कैफे में गरीब और कचरा बीनने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले पूरा भोजन दिया जाता है. इस अनोखी योजना से न सिर्फ शहर साफ हुआ है, बल्कि यहां की वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें : Mann ki Baat : स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्वदेशी टेक्नोलॉजी के बाद स्वदेशी पहनो, पीएम मोदी की खास अपील

कैफे की अनोखी थीम “More The Waste, Better The Taste” ने न सिर्फ युवाओं बल्कि बुजुर्गों को भी खूब आकर्षित किया है. इस कैफे के नियम के अनुसार, एक किलो प्लास्टिक कचरा लाने पर लोगों को पूरा भोजन दिया जाता है, जबकि 500 ग्राम प्लास्टिक लाने पर नाश्ता मिलता है.

प्रदूषण में खासी कमी आई

सालों से यह कैफे शहर के लोगों को प्लास्टिक के खतरनाक पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहा है. इसकी वजह से लोगों ने प्लास्टिक, खासकर पॉलीथीन का इस्तेमाल काफी कम कर दिया है, जिससे प्रदूषण में भी कमी आई है.