2025 Hyundai Venue New vs Old: Hyundai की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Venue का नया जनरेशन भारत में 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होने जा रहा है. हाल ही में मिली अनडिसगाइज्ड स्पाई शॉट्स से साफ हो गया है कि नया Venue पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश होगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि नया 2025 Venue पुराने मॉडल से कितना अलग दिखता है और इसमें कौन-कौन से अपडेट्स मिलेंगे, तो यहां हमने सब कुछ आसान भाषा में समझाया है.
फ्रंट डिजाइन: नया और बोल्ड लुक
नए Hyundai Venue का फ्रंट पूरी तरह बदल गया है. अब इसमें चौड़ा रेक्टेंगुलर ग्रिल है, जो मोटी हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ आता है. LED DRL अब एक स्लिम फुल-विड्थ लाइट बार से जुड़ा है, जो C-आकार के शेप में हेडलाइट्स के चारों ओर दिखता है. बम्पर भी पहले से ज्यादा चंकी है और इसमें प्रॉमिनेंट सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है.
पुराने Venue में ग्रिल छोटा और गोल था, हेडलाइट सेटअप अलग और बम्पर डिजाइन कम एजी था. नए फ्रंट लुक ने इसे ज्यादा शार्प और प्रीमियम बना दिया है.

साइड प्रोफाइल: ज्यादा शेप्ड और बोल्ड बॉडी
2025 Venue का साइड प्रोफाइल अब ज्यादा शार्प और स्कल्प्टेड दिखता है. बॉडी पैनल्स पर नई और स्पष्ट बॉडी लाइन्स हैं, जो दरवाजों और व्हील आर्च के चारों ओर चलती हैं. व्हील आर्च अब स्क्वॉयर और मोटे क्लैडिंग के साथ हैं, और 5-स्पोक एलॉय व्हील्स स्पोर्टी दिखते हैं. C-पिलर में भी नया डिजाइन है, जिसमें रियर-कोर्टर ग्लास और सिल्वर इनसर्ट है.
पुराने Venue में डिजाइन ज्यादा राउंडेड था और बॉडी लाइन्स कम थीं. नए मॉडल में रंग विकल्प भी अपडेट किए गए हैं.
रियर डिजाइन: मिनिमल और फ्यूचरिस्टिक
नए Venue के रियर में स्लिम LED टेललाइट है, जो ग्लॉस ब्लैक पैनल में फिट है. Venue का लेटरिंग अब ज्यादा प्रॉमिनेंट दिखता है. सिल्वर स्किड प्लेट चंकी है और overall डिजाइन अब Creta, Alcazar और Exter जैसी Hyundai कारों के स्टाइल के करीब है.
पुराने मॉडल में भी टेललाइट कनेक्टेड थी, लेकिन पैनल में इतनी प्रीमियम फिनिश नहीं थी.
इंटीरियर: नई लेयरड डैशबोर्ड और कनेक्टेड डिस्प्ले
Spy shots के अनुसार, नए Venue का इंटीरियर पूरी तरह से अपडेटेड है. इसमें लेयरड डैशबोर्ड मिलेगा, जो Creta से इंस्पायर्ड है. सबसे बड़ा अपडेट हैं कनेक्टेड डिस्प्ले, एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरा ड्राइवर के लिए. सेंट्रल AC वेंट्स स्क्रीन के नीचे शिफ्ट कर दिए गए हैं. नई स्टीयरिंग व्हील भी मिल रही है.
पुराने Venue का डैशबोर्ड ज्यादा क्लासिक और राउंडेड डिजाइन का था, जिसमें बड़े बटन और कंट्रोल्स थे.


एक्सपेक्टेड फीचर्स और सेफ्टी
2025 Venue में फीचर्स की भरमार होगी. इसमें डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना है. पुराने फीचर्स जैसे वायरलेस फोन चार्जर, 4-वे पावर ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग और ऑटो-डिमिंग IRVM भी मौजूद रहेंगे.
सुरक्षा के लिहाज से 2025 Venue में लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम होंगे.
इंजन और पावरट्रेन
नई Venue में पुराने जैसे ही इंजन विकल्प मिलेंगे:
- 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल – 83 PS, 114 Nm, 5-स्पीड MT
- 1-लीटर टर्बो पेट्रोल – 120 PS, 172 Nm, 6-स्पीड MT / 7-स्पीड DCT
- 1.5-लीटर डीजल – 116 PS, 250 Nm, 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT
डीजल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलने की संभावना है, जैसा कि Kia Syros और Sonet में देखा गया है.
लॉन्च और कीमत
2025 Hyundai Venue 4 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च होगी. नई कार की कीमत पुराने मॉडल से थोड़ी अधिक हो सकती है, जो फिलहाल 7.26 लाख से 12.32 लाख रुपये (ex-showroom) के बीच है.
ये भी पढ़ें- नई Hyundai VENUE 2025: बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस टेक, सिर्फ 25,000 में बुकिंग शुरू