Delhi-NCR AQI And Rain Alert: दिल्ली-NCR में छठ महापर्व के मौके पर मौसम करवट बदलने वाला है. 2 दिन राजधानी और इससे सटे नोएडा में बारिश होने का अलर्ट है और कुछ दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश होने से जहां लोगों को ठंडक महसूस होगी, वहीं जहरीली होती हवा और वायु प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है, क्योंकि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 250 से 300 के बीच बना हुआ है, जो बेहद खराब कैटेगरी का AQI है. आइए दिल्ली की हवा और मौसम को लेकर आया अपडेट जानते हैं.
—विज्ञापन—— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 24, 2025
दिल्ली में लागू हैं ग्रैप-2 के नियम
बता दें कि जब से ठंड के मौसम ने दस्तक दी है, तब से दिल्ली में स्मॉग की एंट्री भी हो गई है. पिछले कई दिन से AQI 200 से 300 के बीच बना हुआ है और स्मॉग की चादर भी बिछ चुकी है. हालातों को देखते हुए दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP) का दूसरा चरण लागू हो चुका है, वहीं दिल्ली सरकार ने आर्टिफिशियल रेन कराने का फैसला भी ले लिया है, जो 29 अक्टूबर को होगी, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना है कि पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में AQI 400 से ज्यादा है और जनपथ रोड पर ट्रक-माउंटेड वाटर स्प्रिंकलर तैनात हैं.
#WATCH | Delhi | The Air Quality Index (AQI) around Sarai Kale Khan was recorded in the ‘Very Poor’ category, as per the Central Pollution Control Board (CPCB)
(Drone visuals shot at 8.25 am) pic.twitter.com/DpqOKxUB9O
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) October 25, 2025
कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम?
बता दें कि 27 अक्टूबर 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से 27 और 28 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली समेत कई मैदानी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद सुबह बादल छाए रहेंगे और धुंध छाने से ठंड का अहसास होगा. शाम को या अलसुबह बारिश होने का अनुमान है. वहीं दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.3 रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
#WATCH | Visuals from Janpath Road as the AQI largely remains in the ‘very poor’ category in Delhi as per the Central Pollution Control Board. Truck-mounted water sprinklers deployed pic.twitter.com/csxSF87vrs
— ANI (@ANI) October 25, 2025
वायु प्रदूषण से बचाव के तरीके
AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से बचाव के तरीके बताए हैं. उन्होंने बढ़ते वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य को होने वाले खतरों के बारे में आगाह किया है. डॉ. गुलेरिया ने बताया कि वायु प्रदूषण से दिल या फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नुकसान हो सकता है. बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए वायु प्रदूषण खतरनाक है. सीने में हल्का दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, अस्थमा जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ सकता है. नाक बंद होने, गले में दर्द, सीने में जकड़न और गले में सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं.