EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत में आने वाली मोस्ट अवेटेड 5 इलेक्ट्रिक कारें: Maruti e-Vitara से लेकर Tata Sierra EV तक देखें लिस्ट


Top 5 Upcoming Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. 2025 के पहले 9 महीनों में ही EV सेल्स 1 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर चुकी हैं. जहां टाटा जैसी कंपनियां पहले से कई इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं, वहीं मारुति और टोयोटा जैसी कंपनियां अब इस रेस में उतरने की तैयारी में हैं. आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में कई नई EV लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें से कुछ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन 5 सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो जल्द ही सड़कों पर दिखेंगी.

1. Maruti e-Vitara: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह मॉडल पहले ही यूके में लॉन्च हो चुका है और गुजरात के हंसलपुर प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है. भारत में e-Vitara दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी 49kWh और 61kWh. बड़ी बैटरी वाला मॉडल लगभग 500 किमी की रेंज देगा, जो इसे सेगमेंट में दमदार बनाता है. भारतीय वर्जन फ्रंट-व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगा.

—विज्ञापन—

इसके टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, तीन ड्राइव मोड (Eco, Normal, Sport), वेंटिलेटेड सीट्स, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे.

2. Toyota Urban Cruiser EV: e-Vitara की ट्विन सिस्टर

टोयोटा की आने वाली Urban Cruiser EV असल में मारुति e-Vitara का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है. इसे Auto Expo 2025 में e-Vitara के साथ ही पेश किया गया था. दोनों SUVs एक ही प्लांट से बनेंगी और समान प्लेटफॉर्म, बैटरी और पावरट्रेन साझा करेंगी. फर्क सिर्फ डिजाइन और इंटीरियर में होगा ताकि दोनों ब्रांड्स की पहचान बनी रहे.
Urban Cruiser EV में भी e-Vitara जैसी रेंज और फीचर्स मिलने की उम्मीद है. यह उन खरीदारों के लिए शानदार विकल्प होगी जो टोयोटा ब्रांड की विश्वसनीयता के साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं.

—विज्ञापन—

3. Tata Sierra EV: नया इलेक्ट्रिक अवतार

टाटा की Sierra EV कंपनी के पोर्टफोलियो में एक खास जगह बनाने वाली है. यह SUV, Curvv EV और Harrier EV के बीच पोजिशन की जाएगी. यह कार Tata की सबसे चर्चित कारों में से एक है क्योंकि इसका डिजाइन क्लासिक Sierra से प्रेरित है, लेकिन इसमें मॉडर्न इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

टाटा ने इसके बैटरी पैक या रेंज की जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि यह Harrier EV जैसी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी. अंदर की बात करें तो इसमें तीन 12.3-इंच की स्क्रीन होंगी एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के रूप में. इसके अलावा 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटेड Tata लोगो और एंबिएंट लाइटिंग जैसी प्रीमियम डिटेल्स भी देखने को मिलेंगी. Sierra EV को 4-सीटर और 5-सीटर वर्जन में लाया जा सकता है.

4. Hyundai Inster- Tata Punch EV की सीधी टक्कर

Hyundai भी अपनी Inster EV पर बेस्ड कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV भारत में लाने की तैयारी कर रही है. इसे फिलहाल कोडनेम HE1i के नाम से जाना जा रहा है और यह Hyundai की श्रीपेरंबुदूर फैक्ट्री में बनेगी. इसमें Exide द्वारा बनाए गए लोकल बैटरी पैक होंगे, जिससे इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रह सके.

अंतरराष्ट्रीय वर्जन में यह EV 42kWh और 49kWh बैटरी विकल्पों के साथ आती है. इन बैटरियों के साथ 97hp या 115hp के मोटर विकल्प मिलते हैं, जो क्रमशः 300km और 355km की रेंज देते हैं. भारत में भी यही कॉन्फ़िगरेशन मिलने की संभावना है. इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, Level 2 ADAS, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स होंगे.

5. Kia Syros EV: Nexon EV की टक्कर में नया खिलाड़ी

Kia अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Syros EV को भारत में मार्च 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है. हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. डिजाइन के मामले में यह अपनी ICE (पेट्रोल) वर्जन जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें EV-विशिष्ट डिटेल्स जैसे फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट और ग्रीन ब्रेक कैलिपर्स नजर आए.

Kia ने इसके स्पेसिफिकेशन अभी साझा नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह Hyundai Inster-बेस्ड EV के K1 प्लेटफॉर्म पर बनेगी और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा. यह SUV Tata Nexon EV की सीधी कॉम्पिटिटर होगी.

ये भी पढे़ं- भारत की 5 सबसे किफायती डीजल कारें: बजट और पावर का सही मेल