EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मां का व्रत, बेटे का पछतावा, स्वाति मिश्रा का नया गीत ‘छठ के त्योहार’ सभी को भावुक कर देगा


Swati Mishra New Chhath Geet: भोजपुरी लोकगायिका स्वाति मिश्रा ने छठ पर्व से पहले अपने नए और इमोशनल गीत ‘छठ के त्योहार’ को एक हफ्ते पहले रिलीज कर दिया है. यह गीत न केवल छठी मैया की महिमा को दर्शाता है, बल्कि एक मां-बेटे के अटूट रिश्ते और पारिवारिक मूल्यों को भी बड़ी खूबसूरती से पेश करता है.

गीत में दिखाया गया है कि कैसे एक मां, वृद्धाश्रम में रहकर भी अपने बेटे के लिए छठ का व्रत करती है. यह दृश्य हर उस श्रोता के दिल को छू जाता है जिसने कभी मां के प्यार का एहसास किया हो. आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

छठ पर्व की भावना में डूबा गीत

आस्था का महापर्व छठ इस साल 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. छठ का पर्व हमेशा से ही भक्ति और मधुर गीतों के बिना अधूरा लगता है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनका नया गीत ‘छठ के त्योहार’ अब यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है.

यह भी पढ़ें: Maithili Thakur Bhojpuri Chhath Geet: मैथिली ठाकुर की मधुर आवाज में ‘छठ की महिमा’ रिलीज, गीत में झलकती है महापर्व की पूरी कहानी

गीत की कहानी

गीत का स्क्रीनप्ले बेहद भावनात्मक है. इसमें एक पत्नी अपने पति से कहती है कि वह उसके माता-पिता के साथ नहीं रह सकती. इसके बाद बेटा अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम छोड़ आता है. सात महीनों बाद जब छठ का समय आता है, तो मां को बेटे की याद सताने लगती है. वृद्धाश्रम में रहकर भी वह बेटे की सलामती के लिए व्रत रखती है. गीत का हर दृश्य रिश्तों की कड़वाहट और मां के निस्वार्थ प्रेम दोनों को गहराई से छूता है.

स्वाति मिश्रा के अन्य लोकप्रिय गीत

स्वाति मिश्रा भोजपुरी लोकसंगीत की मशहूर आवाज हैं. उनके कुछ लोकप्रिय छठ गीतों में शामिल हैं –

  • ‘उगी-उगी दीनानाथ’
  • ‘बांझिन के दर्दिया’
  • ‘जोड़े-जोड़े फलवा’
  • ‘भोरे-भोर घटिया पर’
  • ‘करे माई कठिन बरतिया’
  • ‘छठ करब हम’

उनकी गायकी हमेशा से ही भक्ति, भावनाओं और लोकसंस्कृति का संगम रही है और ‘छठ के त्योहार’ इसे एक बार फिर साबित करता है.

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी का नया छठ गीत ‘दउरा लिहलीं सजाय’ रिलीज, भक्ति और भावना के संगम से झलकी अटूट श्रद्धा