EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वें जन्मदिन पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन


Rashtriya Ekta Diwas: स्वतंत्र भारत के निर्माण में 562 रियासतों को एकजुट करने और आधुनिक भारत की नींव रखने में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सरदार पटेल के नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्हें राष्ट्रीय एकता के वास्तुकार और भारत के लौह पुरुष के तौर पर जाना जाता है.  भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. राष्ट्रीय एकता दिवस देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का प्रतीक है. 

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस साल आयोजित होने वाला कार्यक्रम कई मायनों में अहम होने वाला है. इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में एक भव्य परेड और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जायेगा. परेड के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्यों के पुलिस बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे. राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ-साथ असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश राज्यों और एनसीसी के दस्ते शामिल होंगे.

परेड में पहली बार घुड़सवार दस्ते और ऊंट सवार दस्ते, स्वदेशी नस्ल के श्वान दस्तों का प्रदर्शन और विभिन्न मार्शल आर्ट और शस्त्रविहीन युद्धाभ्यास किया जायेगा. परेड में महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भागीदारी भी होगी. प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी.  

परेड का आकर्षण का केंद्र होगी महिला कर्मी

इस वर्ष की परेड का प्रमुख आकर्षण एक मार्चिंग दस्ता होगा जिसमें सीमा सुरक्षा बल के विशेष रूप से भारतीय नस्ल के श्वान, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो और बीएसएफ का ऊंट दल और ऊंट सवार बैंड शामिल होंगे. इसके अलावा देशी श्वान की नस्लें- रामपुर हाउंड और मुधोल हाउंड अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इन नस्लों ने बीएसएफ के ऑपरेशन के दौरान आत्मनिर्भर भारत की भावना को मूर्त रूप देते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 

हाल ही में अखिल भारतीय पुलिस श्वान प्रतियोगिता में मुधोल हाउंड “रिया” ने पहला स्थान प्राप्त किया जो इस वर्ष की परेड में डॉग स्क्वाड का नेतृत्व करेगी. राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और स्कूल बैंड अपने आकर्षक प्रदर्शन से समारोह की भव्यता को बढ़ाने का काम करेंगे. युवा एनसीसी कैडेट्स अपने अनुशासन और उत्साह से एकता में शक्ति का संदेश देंगे. भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण वायुयानों की टीम द्वारा एक शानदार एयर शो परेड की शान को बढ़ाने का काम करेगा. 

परेड के साथ-साथ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में 900 कलाकार भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन करेंगे, जो हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करेंगे. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का मकसद राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और नागरिकों को इन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है. 
गौरतलब है कि 1 से 15 नवंबर, 2025 तक एकता नगर, भारत पर्व का आयोजन करेगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक प्रदर्शन और खान-पान महोत्सव शामिल होगा. महोत्सव का समापन 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती से जुड़े विशेष कार्यक्रमों के साथ होगा.