Heavy Rain Alert: दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर डिप्रेशन बना हुआ है. जबकि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों में लो प्रेशर एरिया बना हुआ. मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया और डिप्रेशन के प्रभाव से 24 अक्टूबर को केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 27-28 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में; 24 अक्टूबर को तमिलनाडु और कोंकण-गोवा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.