बिहार के बाद चुनाव आयोग अगले साल पांच राज्यों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को चुनाव आयोग की ओर से आयोजित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की.