EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IMD Weather Update: दिल्ली-NCR में छाएगा कोहरा, पॉल्यूशन करेगा तंग; मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड पर दिया अपडेट


Aaj Ka Mausam Delhi-Ncr: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मानसून की विदाई के बाद मौसम अब शरद ऋतु की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसियों के अनुमानों के अनुसार 23 से 29 अक्टूबर तक का सप्ताह ज्यादातर आसमान साफ रहने वाला है, लेकिन फिलहाल स्मॉग से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद कम है.

मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में अगले सात दिन तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे लुढ़केगा लेकिन प्रदूषण का स्तर मध्यम (मॉडरेट) श्रेणी में स्थिर रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की हवाओं और कम नमी के कारण यहां हफ्तेभर AQI में उतार-चढ़ाव सीमित रहेगा. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा समेत देशभर के किसानों से पराली न जलाने की अपील की है.

—विज्ञापन—

दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर से होगी Cold Wave की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर में कड़ाके की ठंड (Cold Wave) की शुरुआत होने की संभावना है. फिलहाल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और फिर नवंबर से धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी तड़के चालकों को स्मॉग तंग कर रहा है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने की उम्मीद है. इसके अलावा दिसंबर में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है.

—विज्ञापन—

जनवरी में उड़ानों पर पड़ेगा असर

IMD के अनुसार इस साल सर्दी अधिक पड़ने की संभावना है, अनुमान है कि दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक के बीच 15-से 20 तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस हफ्ते की बात करें तो 23 से 28 अक्टूबर के बीच एनसीआर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. IMD के अनुसार जनवरी के मध्य और अंतिम सप्ताह में कोहरे के चलते उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

Delhi-Ncr में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?

अगले कुछ दिन सुबह आसमान में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, लेकिन दिन भर धूप खिली रहेगी. इस दौरान हवा की गति 8-10 किमी/घंटा रहेगी जो प्रदूषकों को फैलाने में मददगार होगी. ऐसे में अनुमान है कि AQI का लेवल 120 से 150 के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग की सलाह है कि खासकर बुजुर्ग, बच्चे या जिन्हें सांस की तकलीफ है सुबह-शाम बाहर घूमने से बचें, लोग घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहनकर रहें. वीकेंड पर रविवार (28 अक्टूबर) को धूप और हल्की ठंडक के साथ तापमान 20-32 डिग्री रहेगा. इस दिन AQI 105-135 के बीच रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर पॉल्यूशन का टूटा चार साल का रिकॉर्ड, PM2.5 पहुंचा 675 के पार, क्या होगी बारिश?