EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आतिशबाजी से पहले ही दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई


Delhi Air Pollution: दिवाली की आतिशबाजी से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. सोमवार की सुबह आसमान में धुंध की चादर छाई रही और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के मुताबिक, सुबह नौ बजे दिल्ली में समग्र एक्यूआई 339 दर्ज किया गया. करीब 38 निगरानी केंद्रों से हासिल आंकड़ों के मुताबिक शहर के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता का स्तर 300 से ऊपर था. आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 और वजीरपुर में 412 दर्ज किया गया. दोनों ही ऐसे केंद्र हैं, जहां वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही.

दिल्ली-एनसीआर में GRAP-2 लागूदिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के दूसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. यह कदम जीआरएपी पर उप-समिति की ओर से शनिवार को प्रदूषण के बिगड़ते स्तर और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों की समीक्षा किए जाने के बाद उठाया गया है. समीक्षा में कहा गया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है.

आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सबसे खराब

दिल्ली के अधिकांश इलाकों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार में रहा, जहां यह 414 दर्ज किया गया. इसके अलावा वजीरपुर में 412, बवाना में 369, पूसा में 371 और अशोक विहार में 394 दर्ज किया गया. कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता अपेक्षाकृत ठीक रहा. श्री अरबिंदो मार्ग में 165, डीटीयू में 198 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

पटाखा फोड़ने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उन्हें फोड़ने की इजाजत दे दी है. इसके तहत दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच और फिर रात आठ बजे से 10 बजे तक दिल्ली के लोग ग्रीन क्रैकर फोड़ सकते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)