Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी, जिन्होंने हाल ही में वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए इंडस्ट्री में अपनी वापसी की है, एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वे ऋतिक रोशन की मच अवेटेड सुपरहीरो फिल्म कृष 4 का हिस्सा बन सकते हैं. अब इन रूमर्स पर स्क्रीन के साथ एक खास बातचीत में रजत बेदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
क्या कृष 4 में होगी रजत बेदी की एंट्री?
एक्टर ने इंटरव्यू में कहा, “अगर ऐसा होता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं. दर्शक मुझे और ऋतिक को फिर से साथ देखना चाहते हैं. मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि यह जल्द ही हो.”
बता दें कि रजत बेदी ने ‘कोई… मिल गया’ (2003) में राज सक्सेना का अहम किरदार निभाया था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में थे. इसी फिल्म से कृष फ्रैंचाइजी की शुरुआत हुई थी.
रोशन परिवार के साथ अपने रिश्ता पर क्या बोले रजत बेदी?
रजत बेदी ने अपने इंटरव्यू में राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं राकेश जी और ऋतिक से बहुत प्यार और सम्मान करता हूं. आज, ऋतिक एक आइकॉन हैं, उनके जैसा कोई नहीं है. हम मिलते रहते हैं और हमारे परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. जब भी वह मुझसे मिलते हैं, तो बहुत सम्मान, प्यार और स्नेह होता है.”
उन्होंने यह भी साफ किया कि राकेश रोशन के बारे में उनकी पिछले स्टेटमेंट्स को मीडिया ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया था.
रजत बेदी ने करियर के संघर्षों पर क्या कहा?
रजत बेदी ने अपने करियर के संघर्षों पर भी खुलकर बात की. वह बोले, “आर्थिक असफलताएं मेरे लिए एक बड़ी चुनौती रही हैं क्योंकि वे लगातार आती रहीं. आप काम करते थे और आपको पैसे नहीं मिलते थे; जो भी पैसे मिलते थे, वह भी निर्माता की मुश्किलों के कारण नहीं मिलते थे.”
यह भी पढ़ें: Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat: दिवाली पर बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ही ‘थामा’ ने मारी बाजी, Advance Booking में बना करोड़ों का अंतर