EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Skoda Octavia RS vs Volkswagen Golf GTI: 50 लाख से कम में स्पीड और लग्जरी की जबरदस्त टक्कर, कौन बेहतर?


Skoda Octavia RS vs Volkswagen Golf GTI: भारत में परफॉर्मेंस सेगमेंट को लेकर कार कंपनियों के बीच जबरदस्त मुकाबला शुरू हो गया है. स्कोडा ने अपनी पॉपुलर परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध थीं, जो लॉन्च के कुछ ही समय में बुक भी हो गईं. डिलीवरी की शुरुआत नवंबर 2025 के शुरुआती हफ्तों में होगी. यह कार सीधे तौर पर Volkswagen Golf GTI को टक्कर देगी, जिसकी कीमत 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

डिजाइन में दमदार लुक और स्टाइल

Octavia RS और Golf GTI दोनों ही कारें परफॉर्मेंस और स्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं. स्कोडा की ऑक्टाविया RS में ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और मस्कुलर फ्रंट बंपर के साथ ज्यादा स्पोर्टी और पावरफुल लुक दिया गया है. इसकी लंबाई करीब 4.7 मीटर है, जो Golf GTI (4.3 मीटर) से काफी ज्यादा है. दूसरी तरफ, Golf GTI का डिजाइन थोड़ा सिंपल और क्लासिक रखा गया है, जिसमें रेड स्ट्राइप ग्रिल, कॉम्पैक्ट बॉडी और हनीकॉम्ब फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Octavia जहां दमदार रोड प्रेजेंस देती है, वहीं GTI अपने स्पोर्टी और शार्प लुक से युवाओं को आकर्षित करती है.

—विज्ञापन—
Skoda Octavia RS

इंटीरियर में लग्जरी और टेक्नोलॉजी का मेल

दोनों कारों के केबिन में प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है. स्कोडा Octavia RS में 13 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हीटिंग-कूलिंग-मसाज वाली स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं. इसका इंटीरियर न केवल स्पोर्टी बल्कि आरामदायक भी है.

Volkswagen Golf GTI

वहीं Golf GTI में 12.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल कॉकपिट दिया गया है. इसमें लेवल 2 ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं. जहां Octavia RS लग्जरी पर ज्यादा ध्यान देती है, वहीं GTI टेक और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देती है.

—विज्ञापन—

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

दोनों ही कारों में एक ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स दिया गया है, जो 265 bhp की पावर और 370 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि Golf GTI वजन में हल्की होने के कारण 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि Octavia RS को इसमें 6.4 सेकंड लगते हैं. दोनों की टॉप स्पीड 241-250 किमी/घंटा के बीच है. GTI में तेज और चुस्त हैंडलिंग पर जोर दिया गया है, जबकि Octavia RS एक स्टेबल और कंट्रोल्ड राइड देती है.

किसके लिए कौन सी कार सही?

Octavia RS उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो परफॉर्मेंस के साथ लग्जरी और स्पेस चाहते हैं. इसमें फीचर्स और राइड क्वालिटी दोनों बेहतरीन हैं. दूसरी तरफ, Golf GTI उन ड्राइविंग शौकीनों के लिए बेहतर है जो चुस्त हैंडलिंग और क्लासिक हॉट हैच एक्सपीरियंस की तलाश में हैं.

स्कोडा ऑक्टाविया RS और वोक्सवैगन गोल्फ GTI, दोनों ही कारें भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस सेगमेंट को एक नया मुकाम देने के लिए आई हैं. जहां Octavia RS लग्जरी और स्पेस पर फोकस करती है, वहीं GTI परफॉर्मेंस और एगिलिटी में बाजी मारती है. अब देखना होगा कि इनमें से कौन भारतीय कार लवर्स का दिल जीतती है.

Skoda Octavia RS लॉन्च, भारत में हाई-परफॉर्मेंस सेडान की वापसी