Russia Ukraine War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों के तहत शुक्रवार को वाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने बैठक में जेलेंस्की से रूस की कुछ शर्तें मानने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर युद्ध जारी रहा तो पुतिन यूक्रेन को तबाह कर सकते हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने हथियारों की सप्लाई को लेकर यूक्रेन को बड़ा झटका दिया है, जिससे यूक्रेन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे : ट्रंप
फाइनेंशियल टाइम्स ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. इसके मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि अगर वह नहीं माने तो पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे. दोनों नेताओं की बैठक में कई बार तीखी बहस हुई और ट्रंप गुस्से में गालियां देते दिखे. उन्होंने यूक्रेन के फ्रंटलाइन नक्शे एक तरफ फेंक दिए और जेलेंस्की से पूरे डोनबास क्षेत्र को छोड़ने को कहा. रिपोर्ट के अनुसार, बाद में ट्रंप ने मौजूदा युद्ध रेखाओं को फ्रीज करने का समर्थन भी किया, ताकि जंग को रोका जा सके. बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वे पूरा पूर्वी डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप दें. उन्होंने बार-बार वही बातें दोहराईं जो एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई फोन कॉल में कही गई थीं.
हथियारों की मदद के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे जेलेंस्की
बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्षों को मौजूदा मोर्चे पर युद्ध रोक देना चाहिए. व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट पर रॉयटर्स के सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया. शुक्रवार को जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंचे थे ताकि अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए हथियारों की मदद ले सकें, लेकिन वहां उन्हें एक ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति मिले जो युद्ध खत्म कर शांति समझौता कराने पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.
यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को धमकाया, कहा- नहीं माने तो भेज दूंगा टॉमहॉक मिसाइल
ट्रंप के साथ कॉल में पुतिन की क्या हुई बात?
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ट्रंप के साथ हुई कॉल में पुतिन ने यूक्रेन को डोनबास के बड़े हिस्से के बदले खेरसोन और जापोरिज़्ज़िया के कुछ छोटे हिस्से देने का प्रस्ताव रखा. यह उनके 2024 के शुरुआती दावे से कम है, जिसमें पुतिन चाहते थे कि कीव डोनबास के पूरे क्षेत्र के साथ-साथ दक्षिण में खेरसोन और जापोरिज़्ज़िया (लगभग 20,000 वर्ग किलोमीटर) सौंपा दे.