EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OTT Releases This Week: इस हफ्ते रोमांस, एक्शन और पौराणिक कथाओं का जबरदस्त संगम, ओटीटी पर कहर बरपाने आ रहीं ये फिल्में-सीरीज



OTT Releases This Week: मनोरंजन के शौकीनों के लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है. एक तरफ जहां रोमांचक पौराणिक कथाएं और दिल छू लेने वाली रोमांटिक कहानियां हैं, वहीं दूसरी ओर एक्शन और ड्रामा से भरपूर नई वेब सीरीज और फिल्में भी रिलीज हो रही हैं. 23 से 25 अक्टूबर के बीच नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जीयो हॉटस्टार और लायंसगेट प्ले जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई मच अवेटेड टाइटल्स दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते की एंटरटेनमेंट लिस्ट.

Nadikar – October 24 (Lionsgate Play)

टोविनो थॉमस और सौबिन शाहिर स्टारर यह कॉमेडी-ड्रामा एक असफल अभिनेता की आत्म-खोज की कहानी है. अभिनय की दुनिया में फिर से अपनी जगह बनाने के संघर्ष को यह फिल्म कॉमेडी और इमोशंस के खूबसूरत मेल से दिखाती है.

Kurukshetra: Part 2 – October 24 (Netflix)

महाभारत के युद्ध पर आधारित यह एनिमेटेड पौराणिक सीरीज, कुरुक्षेत्र के 18 दिवसीय युद्ध को दर्शाती है. अभिमन्यु के चक्रव्यूह से लेकर अर्जुन और कर्ण के अंतिम संघर्ष तक, सीरीज युद्ध की भावनात्मक और नैतिक कीमत को बखूबी दिखाती है.

Nobody Wants This Season 2 – October 23 (Netflix)

पिछले सीजन के बाद, अब नूह और जोआन की अनोखी लव स्टोरी में और भी ट्विस्ट्स आने वाले हैं. पारिवारिक और धार्मिक मतभेदों के बीच उनका रिश्ता इस सीजन में एक नई परीक्षा से गुजरेगा.

Mahabharat: Ek Dharmayudh – October 25 (JioHotstar)

AI तकनीक से बनी भारत की पहली प्रमुख पौराणिक सीरीज में कौरवों और पांडवों के संघर्ष को नई विजुअल और इमोशनल गहराई के साथ पेश किया गया है.

Param Sundari – October 24 (Prime Video)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की यह रोमांटिक कॉमेडी उत्तर-दक्षिण भारतीय संस्कृतियों के टकराव के बीच एक दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी है. खूबसूरत लोकेशन्स और मीठी केमिस्ट्री इसे देखने लायक बनाते हैं.

They Call Him OG – October 23 (Netflix)

पवन कल्याण की यह एक्शन-क्राइम फिल्म आपको 1970 के दशक के मुंबई के अंडरवर्ल्ड में ले जाएगी. इमरान हाशमी के साथ उनका टकराव फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट है.

यह भी पढ़ें: Thamma से पहली बार हॉरर फिल्म करने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कलाकार को कुछ करने का होता नहीं

The post OTT Releases This Week: इस हफ्ते रोमांस, एक्शन और पौराणिक कथाओं का जबरदस्त संगम, ओटीटी पर कहर बरपाने आ रहीं ये फिल्में-सीरीज appeared first on Prabhat Khabar.