EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

26 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगा उठी अयोध्या, मन मोह लेगा ऐसा दीपोत्सव, देखें तस्वीरें


Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में 9वें दीपोत्सव की भव्य छटा ने अयोध्या समेत मानो पूरी दुनिया में अपनी रोशनी बिखेर दी हो. भव्य दीपोत्सव समारोह के दौरान एक साथ 26 लाख से ज्यादा दीप प्रज्वलित किए. आयोजन इतना भव्य रहा कि अयोध्या में रविवार को दो विश्व कीर्तिमान बन गए.

Deepotsav in ayodhya

दीपोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता के प्रतीकात्मक स्वरूपों का ‘राज्याभिषेक’ कर किया.

19101 Pti10 19 2025 000279A 1
Deepotsav in ayodhya

भव्य दीपोत्सव समारोह के दौरान एक साथ 26,17,215 दीप प्रज्वलित किए गए और 2,128 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की.

19101 Pti10 19 2025 000259B
Deepotsav in ayodhya

राज्य सरकार ने बताया कि ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों ने ड्रोन से की गई दीयों की गणना की पुष्टि के बाद इस उपलब्धि की आधिकारिक घोषणा की.

19101 Pti10 19 2025 000315B
Deepotsav in ayodhya

दीपोत्सव 2025 में इस बार 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अयोध्या ने नया इतिहास रच दिया है. पहला गिनीज पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा सबसे बड़ी संख्या में तेल के दीये जलाने के लिए दिया गया.

19101 Pti10 19 2025 000310B
Deepotsav in ayodhya

दूसरा गिनीज पुरस्कार सर्वाधिक लोगों द्वारा एक साथ आरती करने के लिए दिया गया. एक साथ 2128 लोगों ने आरती की. यह पुरस्कार पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन, अयोध्या और सरयू आरती समिति, अयोध्या को प्राप्त हुआ.

19101 Pti10 19 2025 000318A
Deepotsav in ayodhya

लेजर और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पूरा सरयू तट दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग कर रहा है.

19101 Pti10 19 2025 000319B
Deepotsav in ayodhya

राम कथा पार्क में भगवान राम के राज्याभिषेक में पहुंचे संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने वह कर दिखाया जो युगों तक असंभव रहा.

19101 Pti10 19 2025 000277A
Deepotsav in ayodhya