इस दिवाली बिना पार्लर के चक्कर लगाए पाएं ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरा, ये होममेड फेस पैक 15 मिनट में दिखाएंगे अपना जादू
Beauty Tips: दिवाली के दिन हर लड़की की यह चाहत होती है की उसका चेहरा ग्लो करे और वह सभी से अलग और खूबसूरत दिखे. लकिन, अक्सर ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि दिवाली के दिन सुबह से ही घर पार भागदौड़ का माहौल रहता है और सभी घर की सजावट में गए रहते हैं. पूरे दिन काम करते रहने की वजह से चेहरा डल और थका हुआ लगने लगता है. जब ऐसा होता है तो आप ब्यूटी पार्लर जाती हैं और महंगे ट्रीटमेंट्स में पैसे खर्च करती हैं. अगर आपके पास समय और पैसे हैं तो पार्लर जा सकती हैं लेकिन अगर आपके पास समय भी नहीं है और आप पैसे भी खर्च नहीं करना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने चेहरे पर लगाकर आप उसे और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकती हैं. इन फेस पैक्स की खास बात यह भी है कि इन्हें तैयार करना आसान है और ये सभी आपको स्किन चांद से भी ज्यादा ग्लो करने लगती है.
दही और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक
बात जब दही और मुल्तानी मिट्टी की आती है तो ये दोनों ही चीजें चेहरे के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच दही को लेना है और इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिला देना है. इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें पूरे चेहरे पर बराबर तरीके से लगा लें. करीबन 15 मिनट इसे चेहरे पर लगा लें और छोड़ दें और अंत में पानी से अच्छे से धो लें. यह छोटा सा नुस्खा आपके चेहरे को 15 मिनट में ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकता है.
Beauty Tips: झुर्रियां अब नहीं छीन पाएंगी चेहरे की खूबसूरती, 30 की उम्र के बाद इन चीजों का करें रेगुलर इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: भूलकर भी 35 की उम्र के बाद अपने चेहरे पर न लगाएं ये चीजें, छिन जाती है खूबसूरती उड़ जाता है निखार
बेसन, दही और हल्दी का इस्तेमाल
आपके चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेसन, दही और हल्दी से बने फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस फेस पैक को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है और आपकी स्किन को यह पैक मिनटों में ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकता है. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको इन तीनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लेना है और इसे पूरे चेहरे पर लगा लेना है. 20 मिनट के लिए से चेहरे पर छोड़ दें और लास्ट में एक माइल्ड फेस वाश का इस्तेमाल कर चेहरे को धो लें. यह फेस पैक आपको स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ ही उसे ग्लोइंग और हाइड्रेटेड भी बनाता है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: हर सुबह सिर्फ 3 स्टेप्स में बनाएं अपने चेहरे को ग्लोइंग और स्मूद, खूबसूरती ऐसी कि हर किसी की नजरें ठहरेंगी आप पर