Parineeti Chopra Raghav Chadha Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. शादी के लगभग दो साल बाद, इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. दोनों अब एक बेबी बॉय के माता-पिता बन गए हैं. अब फैंस जोड़े को खूब आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने माता-पिता
राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए बेटे के जन्म की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आखिरकार वो आ ही गया! हमारा लाडला. और हमें पहले की जिंदगी याद ही नहीं आ रही! बाहें भरी हैं, दिल और भी भरे हैं. पहले हम एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सब कुछ है. शुक्रिया.” — परिणीति और राघव
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक एविल आई (नजर न लगे) वाला कैप्शन जोड़ा.
दो साल पहले हुई थी शाही शादी
परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. इस शादी में बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. इससे पहले, दोनों ने 13 मई 2023 को सगाई कर सभी को सरप्राइज दिया था.
कैसे शुरू हुई थी परिणीति और राघव की लव स्टोरी?
परिणीति ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में एक पॉडकास्ट में खुलकर बताया था.उन्होंने कहा कि दोनों की मुलाकात लंदन में एक इवेंट के दौरान हुई थी. वह बताती हैं, “आमतौर पर मैं बस ‘हाय-हैलो’ करके आगे बढ़ जाती, लेकिन इस बार मैंने कहा, ‘चलो नाश्ते पर मिलते हैं.’ हमें उस वक्त अंदाजा भी नहीं था कि यह मुलाकात कुछ खास बन जाएगी. कुछ ही दिनों में हमें एहसास हो गया कि हम शादी करने वाले हैं.”
फैंस से मिल रही हैं बधाइयां
जैसे ही राघव का पोस्ट सोशल मीडिया पर आया, फैन्स और सेलेब्रिटीज की ओर से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. सभी ने कपल को उनके नए सफर के लिए प्यार और आशीर्वाद भेजा है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 18: पास या फेल? क्या 500 करोड़ कमाने के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ की हालत 18वें दिन ढेर? रिपोर्ट्स से खुले पत्ते