Sugar Free Moong Dal Laddu: दिवाली के दिन हर कोई जब मीठा खा रहा होता है तो आप उनके लिए कुछ खास बना सकते हैं बिना मीठे के जिन्हें मीठी चीजों से परहेज है. ऐसे में वो दिवाली का त्यौहार भी इन्जॉय कर पाएंगे और मीठा खाने से भी कोई दिक्कत नहीं होगी. मूंग दाल के लड्डू आप बिना चीनी के बना सकते हैं और ये काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है. इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है.