EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, न्यूयॉर्क की एम्पायर बिल्डिंग से भी ऊंचे फव्वारे उड़े हवा में


Kilauea Volcano Eruption: हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी के शिखर से एक बार फिर लावा फव्वारे निकलने लगे हैं. पिछले साल के अंत से यह ज्वालामुखी अर्ध-नियमित अंतराल पर फटता रहा है और यह अब तक का 35वां एपिसोड है. स्थानीय लोग, आगंतुक और ऑनलाइन दर्शक इसे देखकर हैरान और रोमांचित हैं.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सभी फव्वारे एक ही विस्फोट का हिस्सा हैं, क्योंकि पिघला हुआ मैग्मा सतह तक एक ही रास्ते से आ रहा है. यूरोन्यूज के अनुसार, किलाउआ के शिखर क्रेटर के दक्षिणी वेंट से निकले फव्वारे लगभग 500 मीटर ऊंचे हैं, जो न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ऊंचे हैं. इसके ऊपर गैस का गुबार 5,000 मीटर तक फैला हुआ था.

विस्फोट कितनी देर तक चला?

दिसंबर 2024 के बाद से, ज्वालामुखी के विस्फोट आम तौर पर एक दिन या उससे कम समय तक चल रहे हैं. बीच-बीच में कई दिन तक सक्रियता में रुकावटें भी देखने को मिली हैं. हाल ही में जारी हालेमाउमाउ विस्फोट का 35वां चरण 18 अक्टूबर सुबह 3:32 बजे शुरू हुआ और 7.5 घंटे तक लगातार फव्वारे निकलने के बाद अचानक समाप्त हो गया.

Kilauea Volcano Eruption: आगे की संभावना

USGS ने बताया कि आने वाले दिनों में वेंट क्षेत्र और लावा प्रवाह धीमी गति से या ठंडा होकर ठोस होते रह सकते हैं. लेकिन 35वें चरण के खत्म होने के बाद किलाउआ शिखर का फुलाव फिर से शुरू हो गया है. इसका मतलब यह है कि एक और फव्वारा घटना संभव है, हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह कम से कम दो हफ्ते बाद हो सकती है.

USGS ने यह भी बताया कि भूकंपीय कंपन में अचानक बढ़ोतरी हुई और शिखर का झुकाव कल रात फुलाव शुरू होते ही सिकुड़ गया. विशेषज्ञों के अनुसार, इस विस्फोट की खासियत एपिसोडिक लावा फव्वारे है. यह 1983-86 में पुउओओ विस्फोट के शुरुआती फव्वारों के बाद पहली बार किसी विस्फोट में देखा गया है.

ये भी पढ़ें:

हर ब्लड ग्रुप के मरीज को लग सकेगी एक ही ‘किडनी’, कनाडा और चीन के वैज्ञानिकों ने मेडिकल साइंस में दिखाया कमाल

दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह