नहाय-खाय से पारण तक, चार दिन पुरे विधि-विधान से आम्रपाली ने किया निरहुआ संग ‘छठ व्रत’, यूट्यूब पर छाया नया भक्ति गीत
Bhojpuri Chhath Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं. दोनों का नया भक्ति गीत ‘छठ व्रत’ रविवार की सुबह यूट्यूब पर रिलीज हुआ और रिलीज होते ही वायरल हो गया. इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ को पारंपरिक तरीके से नहाय-खाय से लेकर पारण तक छठ पूजा की सभी रस्में निभाते दिखाया गया है. दोनों की केमिस्ट्री और भावनाओं से भरा अभिनय देखकर फैंस कमेंट बॉक्स में लगातार “जय छठी मैया” लिख रहे हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘छठ व्रत’ गाने की कहानी
‘छठ व्रत’ की कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जिनकी गोद सूनी है. एक दिन आम्रपाली अपने ससुराल में ननद की गोदभराई में जाती है, जहां लोग उसे ताने मारते हैं. लेकिन जब ननद की जान पर बन आती है, आम्रपाली पूरी श्रद्धा से छठ व्रत रखती है. उसकी आस्था और व्रत के प्रभाव से ननद और बच्चा दोनों सुरक्षित हो जाते हैं. इस इमोशनल कहानी ने दर्शकों की आंखें नम कर दी हैं.
गाने की टीम
- गायन: कल्पना पटोवारी, सुघम सिंह
- संगीत: साजन मिश्रा
- गीत: धरम हिंदुस्तानी
- कलाकार: दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, हर्षित पांडे, सृष्टि पाठक, दिव्या सिंह
छठ पर्व 2025 की तारीखें
इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर (शनिवार) से शुरू होकर 28 अक्टूबर (मंगलवार) तक मनाई जाएगी. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. इस मौके पर भोजपुरी, मगही और मैथिली में कई भक्तिमय गीतों की धुन गूंजेगी, जिनमें ‘छठ व्रत’ अब सबसे आगे है.
क्या आप इस दिवाली और छठ पर भक्ति मूड में हैं? तो अपनी प्लेलिस्ट में ‘छठ व्रत’ जरूर जोड़ें और छठी मैया के जयकारे लगाएं.
Bhojpuri Chhath Puja Song: सोलह श्रृंगार करके पति निरहुआ के लिए आम्रपाली दुबे ने रखा छठ का पहला व्रत, कहा- ‘पहिले पहिले बानी कईले छठी मईया’