Delhi-NCR Traffic Advisory: दिवाली पर इन सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा, एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें लोग
Delhi-NCR Traffic Advisory: दिवाली के मौके पर दिल्ली-NCR में काफी जाम देखने को मिल रहा है. लोग दिवाली की शॉपिंग करने के लिए निकले हैं और सड़कों पर उनकी गाड़ियां कीड़े की तरह रेंग रही हैं. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है. लोगों को रूट डायवर्जन का पालन करने और डायवर्ट रूटों से ही आवाजाही करने की सलाह दी है, ताकि वे जाम में न फंसे और यातायात चलता रहे. साथ ही लोगों की शॉपिंग भी पूरी हो जाए. उनके लिए खरीदारी करना आसान हो.
4 दिन तक डायवर्ट रहेगा रूट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, दिवाली पर चांदनी चौक, दरियागंज और पुरानी दिल्ली के बाजारों में ट्रैफिक जाम न लगने देने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जो 21 अक्टूबर तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. नेताजी सुभाष मार्ग के टी-पॉइंट पर रूट डायवर्ट रहेगा. इस रूट पर बसों और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. शांति वन चौक, दिल्ली गेट और GPO चौक से डायवर्जन रहेगा. छत्ता रेल चौक से आगे ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा और ऑटो नहीं जाएंगे. परेड ग्राउंड, ASI पार्किंग, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल, सड़क किनारे पार्किंग मना रहेगी.
इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. दरियागंज से आने वाली DTC बसों और कमर्शियल वाहनों को सुभाष मार्ग पर टी-पॉइंट से शांति वन की ओर मोड़ा जाएगा. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले या लोथियन रोड से आने वाले वाहनों को छत्ता रेल से सलीमगढ़ बाईपास की ओर मोड़ा जाएगा. निषाद राज मार्ग पर परेड ग्राउंड पार्किंग और ASI पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करने की सलाह लोगों को दी जाती है. पैदल यात्री फुटपाथ और क्रॉसिंग का उपयोग करें. लोगों से अपील है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और यातायात कर्मियों सहयोग करें, ताकि बाजारों में भीड़भाड़ कम की जा सके.
गाजियाबाद में भी रूट डायवर्ट
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसर, गाजियाबाद पुलिस ने 18 से 23 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक एडवाइजरी लागू रहेगी. गाजियाबाद शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर बैन रहेगा. लाल कुआं और साजन मोड़ से आने वाले वाहनों को आत्माराम स्टील तिराहा और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किया जाएगा.