हमास ने अपने ही लोगों को गोलियों से भूना, अमेरिका ने दी करारी धमकी, ट्रंप बोले- ‘अब हम उन्हें मारेंगे!’
US Warns Hamas: अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि उसके पास “विश्वसनीय रिपोर्ट” हैं कि फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास गाजा में फिलिस्तीनियों पर हमले की योजना बना रहा है. विभाग ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसा हमला युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा और मध्यस्थता से मिली जो भी प्रगति हुई है, वह कमजोर पड़ जाएगी. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर हमास यह कदम उठाता है तो गाजा की जनता की सुरक्षा और युद्धविराम की अखंडता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
यह चेतावनी उस समय आई जब हमास ने एक वीडियो जारी किया. वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे और घुटनों पर बैठे आठ संदिग्ध लोगों को सड़क पर मारते हुए दिखाया गया है. समूह ने उन्हें “सहयोगी और अपराधी” कहा. समाचार एजेंसी एफपी ने यह फुटेज सोमवार सुबह का बताया है.
US Warns Hamas: हमास गोलियां चला रहे हैं जो उनका विरोध कर रहे हैं
हाल के दिनों में गाजा से हटते हुए कुछ इजराइली सैनिकों ने समाचार संस्थान हारेत्ज को बताया कि उनकी निगरानी चौकियों से उन्होंने देखा है कि सशस्त्र हमास सदस्य उन फिलिस्तीनियों पर गोलियां चला रहे हैं जो उनका विरोध कर रहे थे या जिन पर इजराइली अधिकारियों की मदद करने का संदेह था. सैनिकों को बताया गया कि IDF ने हस्तक्षेप न करने के निर्देश दिए हैं. एक सैनिक ने कहा, “आज गाजा में जो हो रहा है वह अकल्पनीय है. यह वहां नरसंहार जैसा लगने लगा है. वहां दर्जनों लोग मरे और सैकड़ों घायल हैं.”
The United States has informed the guarantor nations of the Gaza peace agreement of credible reports indicating an imminent ceasefire violation by Hamas against the people of Gaza.
This planned attack against Palestinian civilians would constitute a direct and grave violation…
— Department of State (@StateDept) October 18, 2025
ट्रंप का कड़ा संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो युद्धविराम में मध्यस्थता करने में शामिल रहे, ने भी हमास को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने अपने Truth Social पोस्ट में लिखा: “यदि हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते में नहीं था, तो हमारे पास वहां जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.” हालांकि ट्रम्प ने यह स्पष्ट नहीं किया कि “हम” से उनका आशय किससे है.
क्या चिंता बड़ी हो सकती है?
अमेरिका का कहना है कि अगर हमास की तरफ से नागरिकों पर योजनाबद्ध हमला हुआ तो यह केवल एक हिंसा की घटना नहीं होगी इससे युद्धविराम टूटने का खतरा बढ़ जाएगा और मध्यस्थता से हासिल की गई आगे की कोशिशें कमजोर पड़ सकती हैं. वहीं, एफपी और हारेत्ज जैसी रिपोर्टों और वीडियो फुटेज से जो तस्वीर उभरकर आती है, वह चिंता बढ़ाने वाली है और स्थानीय लोग असहाय दिख रहे हैं, कानून-व्यवस्था लड़खड़ा रही है, और सुरक्षा का भरोसा टूटता जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रंप की दीवानी हुई पाकिस्तान सरकार! रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने युद्ध रोके’
पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान, जंग के लिए तैयार! स्कूलों में न पानी, न टॉयलेट, न क्लासरूम; रिपोर्ट ने खोली पोल