EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस दिवाली घर को सजाएं शानदार लाइटिंग से, जो बनाए हर कोना बेहद खूबसूरत और चमकदार


Diwali Decoration Ideas: दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों का प्रतीक है. इस मौके पर घर को सजाना हर किसी के लिए खास होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर इस दिवाली और भी ज्यादा चमकदार और आकर्षक लगे, तो लाइटिंग बहुत जरूरी है. आसान और क्रिएटिव तरीकों से आप अपने घर के हर कोने को जगमगाकर त्योहार का आनंद दोगुना कर सकते हैं. इन लाइटिंग आइडियाज से आपका घर न केवल खूबसूरत दिखेगा बल्कि मेहमान भी आपकी सजावट की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

फेयरी लाइट्स

फेयरी लाइट्स हर घर की सजावट को तुरंत ग्लो दे देती हैं. इन्हें आप इस तरह से खिड़कियों, परदों या दीवारों पर लगाकर आप घर को एक नया लुक दे सकते हैं. रात में इनकी हल्की रोशनी आपके घर को सपनों जैसा खूबसूरत बना देगी.

दीयों से सजाएं एंट्रेंस एरिया

दीये दिवाली का असली आकर्षण होते हैं. एंट्रेंस या बालकनी पर दीयों की कतार लगाकर आप एक ट्रेडिशनल और वेलकम लुक बना सकते हैं. इसके लिए रंगीन दिए बेस्ट होंगे.

लैंटर्न्स से दें फेस्टिव टच

Diwali Home Decoration Ideas
Diwali decoration ideas

पेपर या मेटल लैंटर्न्स से घर की सजावट में मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच एक साथ मिल सकता है. इन्हें दरवाजे या गार्डन एरिया में टांगें ताकि दूर से ही घर जगमग दिखे. रंग-बिरंगे लैंटर्न्स से हर कोना खूबसूरत नजर आएगा.

राइस लाइट्स से सजाएं

दिवाली की पूजा में अगर मंदिर चमकता हो, तो वातावरण और भी पवित्र लगता है. इसलिए मंदिर या पूजा रूम में राइस लाइट्स लगाकर उसे खास बनाएं.

DIY बोतल लाइट्स से पाएं यूनिक लुक

Diwali Home Decor Idea
Diwali home decor idea

पुरानी ग्लास बोतलों को सजाकर आप बेहतरीन लाइटिंग बना सकते हैं. इनमें छोटी LED लाइट्स डालें और टेबल या शेल्फ पर रखें. ये न सिर्फ बजट फ्रेंडली हैं बल्कि आपके क्रिएटिव टच से घर को यूनिक और ट्रेंडी बना देंगी.

ये भी पढ़ें: Diwali Leaf Decor Ideas: इस दिवाली पत्तों से घर सजाने के अपनाएं ये यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज, जो देंगे नेचुरल और रॉयल फेस्टिव लुक

ये भी पढ़ें: Rangoli Designs for School Competition: मिनटों में बनाएं सुंदर, क्रिएटिव और प्रतियोगिता जीतने वाली रंगोली डिजाइन्स

ये भी पढ़ें: Living Room Wall Painting Ideas: लिविंग रूम की दीवारों को बनाएं घर की शान, देखें शानदार पेंटिंग आइडियाज जो हर गेस्ट को कर देंगे इंप्रेस

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.