EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दीवाली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, DMRC ने दिया ताजा अपडेट


दीपावली से एक दिन पहले और दीपावली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. DMRC की तरफ से दिल्ली मेट्रो कि टाइमिंग में हुए बदलाव की जानकारी दी गई है. दिवाली से एक दिन पहले 19.10.2025 को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 07:00 बजे शुरू होती हैं, सुबह 06:00 बजे ही शुरू होंगी। इसके साथ ही सोमवार (20.10) दीवाली के दिन आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी.

DMRC के अनुसार, यह बदलाव सिर्फ दीवाली के दिन के लिए हैं, इसके बाद सभी मेट्रो सवाएं अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही चलेंगी.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—