Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा ने छठ के मौके पर अपना नया गीत ‘छठीया करेला जाईब नईहर’ रिलीज किया है. इस गाने में छठ पूजा की झलक और परिवार के इमोशन को खूबसूरती से दिखाया गया हैं, जिसे अंकुश राजा और सृष्टि भारती ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.