Nissan Magnite AMT Launched With Dealer-fit CNG kit: Nissan India ने अपनी पॉपुलर SUV Magnite के लिए CNG ऑप्शन को और भी आसान बना दिया है. कंपनी ने अब इसके AMT (EZ-Shift) वेरिएंट्स में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट की सुविधा शुरू की है. इस अपग्रेड के साथ ड्राइवर को पेट्रोल जैसी स्मूद राइड और CNG की किफायती माइलेज दोनों का फायदा मिलेगा.
कीमत और वेरिएंट्स डिटेल
कंपनी ने CNG किट की कीमत 71,999 रुपये रखी है, जो पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत में जोड़ी जाएगी. यानी जो ग्राहक पहले से पेट्रोल वर्जन देख रहे थे, अब थोड़ा सा एक्स्ट्रा देकर CNG का फायदा ले सकते हैं. EZ-Shift के सभी वेरिएंट्स Visia, Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ में यह ऑप्शन मिलेगा. कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
पहले सिर्फ मैनुअल में था CNG ऑप्शन
अब तक Magnite में CNG ऑप्शन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध था. लेकिन अब EZ-Shift AMT वर्जन में भी CNG किट मिल रही है. कंपनी यह किट डीलर लेवल पर फिट करेगी, ताकि ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से इसे लगवा सकें. इस फैसले से उन खरीदारों को फायदा होगा जो ऑटोमैटिक गाड़ी में बेहतर माइलेज चाहते हैं.
ज्यादा सेफ और बेहतर CNG सेटअप
Nissan ने इस बार CNG सिस्टम में कुछ अहम बदलाव भी किए हैं. अब फ्यूल इनलेट को कार के फ्यूल लिड के अंदर ही दिया गया है, जिससे CNG भरवाना पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है. साथ ही कंपनी इस किट पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर (जो पहले पूरा हो) की वारंटी भी दे रही है.
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
Nissan ने इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. Magnite का 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है, जो 100 PS पावर और 160 Nm टॉर्क (MT) / 152 Nm (CVT) देता है.
डिजाइन और फीचर्स
Magnite का डिजाइन काफी शार्प और स्टाइलिश है. इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिम हेडलैंप्स और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंटीरियर में ब्राउन-एंड-ब्लैक ड्यूल टोन थीम, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ARKAMYS साउंड सिस्टम और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं.
सेफ्टी फीचर्स भी फुल ऑन
सुरक्षा के मामले में भी Nissan Magnite पीछे नहीं है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), डैशकैम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Nissan Magnite EZ-Shift CNG उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो कम बजट में स्टाइलिश SUV, अच्छा माइलेज और ऑटोमैटिक ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं. कंपनी का यह कदम फेस्टिव सीजन में उसकी सेल को भी बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें- Tata Nexon में आया बड़ा अपडेट: अब ADAS और नई Red Dark Edition के साथ