EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OPPO Find X9 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट कन्फर्म, कैमरा टेक्नोलॉजी में मचाएगी धमाल, जानें भारत में कितनी होगी कीमत?


Oppo Find x9 Series: Oppo ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Find X9 को अब ग्लोबली लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. चीन में लॉन्च के बाद कंपनी 28 अक्टूबर 2025 को बार्सिलोना में इसका ग्लोबल लॉन्च करेगी. इस इवेंट में Oppo Find X9 और Find X9 Pro की ऑफिशियल एंट्री होगी. कंपनी का दावा है कि यह सीरीज मोबाइल फोटोग्राफी और प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस में नए लैंडमार्क पेश करेगी.

दमदार डिस्प्ले और शानदार डिजाइन

Find X9 Pro में 6.78 इंच का 1.5K LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Find X9 में थोड़ा छोटा 6.59 इंच का डिस्प्ले है. दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस और 3600 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस दी गई है. HDR Vivid, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ ये डिस्प्ले और भी प्रीमियम अनुभव देने का वादा करते हैं. साथ ही Always-on Display फीचर भी मौजूद है.

—विज्ञापन—

बेहतर परफॉर्मेंस और नया ColorOS 16

दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जिसे 16GB तक की RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर चलते हैं. इसमें AI बेस्ड कई नए प्रोडक्टिविटी टूल्स और स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे रोजमर्रा का इस्तेमाल और भी आसान और तेज हो जाता है.

कैमरे में बड़ा अपग्रेड

Oppo Find X9 में 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. वहीं Find X9 Pro में भी प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरे वही हैं, लेकिन इसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है जो 3x डिजिटल ज़ूम की सुविधा देता है. फ्रंट कैमरा भी अपग्रेड होकर 50MP का हो गया है. यह सेटअप खासतौर पर मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

—विज्ञापन—

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Oppo Find X9 Pro में 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Find X9 में 7,025mAh की. दोनों में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे फोन को कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लंबे समय तक पावर देगी और तेजी से चार्ज होगी.

प्रोटेक्शन और कनेक्टिविटी में भी कोई कमी नहीं

दोनों फोन IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, यानी धूल और पानी से बेहतरीन सुरक्षा मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

कीमत और वेरिएंट्स

Oppo Find X9 की कीमत चीन में CNY 4,399 (लगभग 54,300 रुपये) से शुरू होती है, जो वेरिएंट के हिसाब से बढ़ती है. वहीं Oppo Find X9 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) रखी गई है. भारत में लॉन्च के बाद कीमतों में हल्का फर्क हो सकता है.

कैमरा लवर्स और पावर यूजर्स के लिए खास

Oppo Find X9 सीरीज सिर्फ एक फ्लैगशिप फोन नहीं बल्कि एक पावर-पैक्ड मोबाइल एक्सपीरियंस के तौर पर पेश की जा रही है. दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन इसे हाई-एंड स्मार्टफोन सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं. 28 अक्टूबर को होने वाले लॉन्च इवेंट के बाद इसके भारत में आने की संभावना भी तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- OxygenOS 16: OnePlus ने पेश किया नया और दमदार सॉफ्टवेयर अपडेट