Toyota Urban Cruiser Hyryder Aero Edition: टॉयोटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Urban Cruiser Hyryder के लिए एक नया Aero Edition स्टाइलिंग पैकेज लॉन्च किया है. इस नए एडिशन के जरिए कंपनी ने Hyryder को और स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देने पर फोकस किया है. खास बात यह है कि यह पैकेज सभी वेरिएंट्स के साथ फिट किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस नए एडिशन में क्या कुछ खास है.
स्पोर्टी लुक के लिए नए डिजाइन एलिमेंट्स
Aero Edition में तीन खास एक्सटीरियर एक्सेसरीज जोड़ी गई हैं फ्रंट स्पॉइलर, साइड स्कर्ट्स और रियर स्पॉइलर. इन एलिमेंट्स की वजह से SUV का लुक पहले से काफी अधिक एग्रेसिव और स्टाइलिश हो जाता है. इस पैकेज की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है और इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक और रेड जैसे चार कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.
हर वेरिएंट में मिलेगा पर्सनलाइजेशन का फ्रीडम
Aero Edition पैकेज किसी एक मॉडल तक सीमित नहीं है. ग्राहक इसे Urban Cruiser Hyryder के किसी भी वेरिएंट में लगवा सकते हैं. इसका मतलब है कि चाहे आप बेस वेरिएंट लें या टॉप मॉडल गाड़ी को अपने स्टाइल के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
Hyryder की पॉपुलारिटी
Urban Cruiser Hyryder को 2022 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 1.68 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं. यह आंकड़ा बताता है कि यह SUV भारतीय बाजार में कितनी तेजी से पॉपुलर हुई है. इस नई स्टाइलिंग किट से कंपनी उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो अपनी गाड़ी को भीड़ से अलग दिखाना चाहते हैं.
पावरट्रेन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं
नए Aero Edition में सिर्फ लुक्स को बदला गया है, इंजन और परफॉर्मेंस वही हैं. Hyryder दो इंजन विकल्पों में आती है एक है 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा है सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम. हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 kmpl तक का माइलेज देता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है. इसके साथ 2WD और 4WD ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.
फीचर्स में बरकरार है लग्जरी टच
इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जैसे वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस चार्जिंग, एम्बियंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा.
कीमत और वेरिएंट्स
Urban Cruiser Hyryder की कीमत फिलहाल 10.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Aero Edition पैकेज को इसमें अतिरिक्त 31,999 रुपये में जोड़ा जा सकता है. इस अपडेट के साथ Hyryder अब स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का एक मजबूत कॉम्बिनेशन पेश करती है, जो खासकर उन ग्राहकों को पसंद आएगी जो एक यूनिक और स्पोर्टी SUV चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Tata Nexon में आया बड़ा अपडेट: अब ADAS और नई Red Dark Edition के साथ