Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है. ला नीना के एक्टिव होने से इस बार उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की भविष्यवाणी हुई है. वहीं इस बार अक्टूबर महीने की शुरुआत बारिश से हुई तो सुबह और शामें ठंडी हो गईं. तापमान गिरने लगा है और स्मॉग की चादर भी बिछ गई है. मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने और 23 अक्टूबर से रातें और ठंडी होने की संभावना जताई है, वहीं CPCB ने दिवाली के बाद वायु प्रदूषण और बढ़ने का भी अनुमान है.