Mohammad Kaif Prediction: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की 175 रन पारी खेली. उनकी पारी रन आउट होकर समाप्त हो गई. इस पारी को देखकर लग रहा था कि जायसवाल इस मैच में तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं. हालांकि, रन लेने की जल्दबाजी ने उनके इस सपने को रोक दिया. उनके खेल की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया, जिसने फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी.
कैफ ने जायसवाल की तारीफ की
कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा कि यशस्वी जायसवाल में बड़ी पारियां खेलने का धैर्य है. उनके पहले 26 मैचों के आंकड़े सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बराबर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जायसवाल का स्ट्राइक रेट शानदार है और उनकी शतक वाली पारियां अक्सर भारत को जीत की ओर ले जाती हैं. कैफ ने आगे यह भी लिखा कि वीरेंद्र सहवाग का 300 रनों का रिकॉर्ड एक दिन जायसवाल ही तोड़ेंगे. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सहवाग और करुण नायर ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने तिहरा शतक बनाया है.
जायसवाल की शानदार पारी
पहले दिन यशस्वी जायसवाल 173 रन पर नाबाद थे. उम्मीद थी कि दूसरे दिन वह अपनी पारी को दोहरे या तिहरे शतक तक ले जाएंगे. लेकिन वह सिर्फ 2 रन जोड़ने के बाद रन आउट हो गए. इस पारी के दौरान जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने अनुभव को दिखाया. यह उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक था. उनकी बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया और मैच में भारत को बढ़त दिलाई.
साझेदारी ने बनाई बड़ी पारी
यशस्वी के अलावा, शुभमन गिल ने अपना दसवां टेस्ट शतक लगाया और 129 रन नाबाद खेले. वहीं साई सुदर्शन ने 87 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूत किया. इन तीनों की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की. टीम की यह साझेदारी दर्शाती है कि भारत के पास भविष्य के लिए काफी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है. युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बड़े मैचों में टीम के लिए भरोसेमंद साबित हो सकता है.
भविष्य के लिए उम्मीदें
यशस्वी जायसवाल की पारी और कैफ की तारीफों ने यह साफ कर दिया कि भारत के पास एक ऐसा युवा बल्लेबाज है जो सदियों और तिहरे शतकों के लिए तैयार है. सहवाग और करुण नायर के रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना अब जायसवाल के लिए वास्तविक नजर आने लगा है. फैंस और एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जल्द ही जायसवाल वह मुकाम हासिल कर सकते हैं, जो भारत के टेस्ट क्रिकेट में अब तक केवल कुछ ही खिलाड़ियों ने छुआ है.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 81 रनों से मात देकर सीरीज पर जमाया कब्जा, राशिद और इब्राहिम चमके
Women World Cup 2025: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला, जानें दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड