EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Women World Cup 2025: इंंग्लैंड की जीत की हैट्रिक, साइवर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को 89 रन से दी मात


महिल वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025)  में इंग्लैंड की कप्तान नटाली साइवर ब्रंट (Nat Sciver Brunt) की बेहतरीन शतकीय पारी और सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने श्रीलंका को ग्रुप मैच में 89 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. इससे पहले इंग्लैंड ने अपने शुरुआती दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीते थे.

साइवर ब्रंट का रिकॉर्ड शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत कुछ धीमी रही, लेकिन कप्तान नटाली साइवर ब्रंट ने एक बार फिर अपने अनुभव का परिचय दिया. उन्होंने 117 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 9 विकेट पर 253 रन के फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया. उनकी यह पारी वर्ल्ड कप में उनका पांचवां शतक रहा, जो एक रिकॉर्ड है. तमसिन ब्यूमॉन्ट ने 32 रन का योगदान दिया जबकि बाकी बल्लेबाज छोटी पारियां ही खेल पाए. श्रीलंका की ओर से इनोक्का रणवीरा ने 3 विकेट झटके, जबकि उदेशिका प्रबोधनी और सुगंदिका कुमारी ने 2-2 विकेट हासिल किए. कवीशा दिल्हारी को भी एक विकेट मिला.

नटाली साइवर ब्रंट का शतक, फोटो- pti

एक्लेस्टोन की धमाकेदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत से ही झटके लगते रहे. टीम 45.5 ओवर में सिर्फ 164 रन पर सिमट गई. बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने अपने स्पेल में तीन मेडन ओवर फेंके और श्रीलंका की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. एक्लेस्टोन ने हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिल्हारी और कप्तान चामरी अटापट्टू को आउट किया.

कप्तान अटापट्टू का संघर्ष

श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू शुरुआत में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं जब टीम का स्कोर 18 रन था. वह बाद में दोबारा बल्लेबाजी करने लौटीं, लेकिन एक्लेस्टोन की सटीक गेंद का शिकार बन गईं. सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा 35 रन और हर्षिता समरविक्रमा 33 रन ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन दोनों के आउट होते ही श्रीलंका की पारी ढह गई. टीम का स्कोर एक समय 116 रन 5 विकेट के नुकसान पर हो गया और फिर वापसी का कोई मौका नहीं बचा.

गेंदबाजी में भी चमकी साइवर ब्रंट

कप्तान साइवर ब्रंट ने सिर्फ बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके और श्रीलंका की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया. उन्होंने अनुष्का संजीवनी और देवमी विहंगा को आउट कर विपक्षी टीम को और मुश्किल में डाल दिया. उनके हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा चार्ली डीन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि लिन्से स्मिथ और एलिस कैप्से ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

इंग्लैंड का विजयी अभियान जारी

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी लगातार जीत हासिल की और सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. टीम का बैलेंस बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नजर आ रहा है. कप्तान साइवर ब्रंट की कप्तानी में इंग्लैंड की महिलाएं इस वर्ल्ड कप में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की राह पर हैं. टीम का अगला मुकाबला टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो इंग्लैंड के लिए असली परीक्षा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

‘वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, लेकिन कोच और सेलेक्टर…’, छलका ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए जडेजा का दर्द

रन आउट पर Yashasvi Jaiswal ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया कहां हुई मिस्टेक