महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार घड़ियों तक, लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हार्दिक पांड्या, ऐसे करते है करोड़ों की कमाई
Hardik Pandya Net worth: भारतीय क्रिकेट का दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न सिर्फ मैदान पर अपने आक्रमक खेल से चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी कमाई और संपत्ति भी लोगों की दिलचस्पी का विषय बनी हुई है. छक्कों की बारिश और इंपॉर्टेंट मैचों में योगदान के साथ-साथ, उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट्स, प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट और महंगी कारों से अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेट वर्थ (संपत्ति) लगभग 90–95 करोड़ के बीच बताई जाती है.
कैसे BCCI कॉन्ट्रैक्ट से हार्दिक को होती है कमाई ?
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ग्रेड-ए (Grade A) कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससेे उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा, हर मैच खेलने पर उन्हें अलग से मैच फीस भी मिलती है, चाहे वह टेस्ट हो, वनडे हो या टी-20. चूंकि पांड्या प्रमुख रूप से टी-20 और वनडे प्रारूपों में अधिक सक्रिय रहते हैं, उनकी मैच फीस से मिलने वाली आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं प्रारूपों से आता है.
पांड्या की कितनी है IPL कमाई ?
IPL उनके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण आमदनी स्रोत है। पिछले कुछ सीज़न में पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान भी रहे थे और उन्हें एक सीजन के लिए मोटी रकम मिली थी. साल 2025 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16.35 करोड़ रुपए में रिटेन किया था और कप्तान भी बनाया था. इस तरह की कमाई उनकी खेल की भूमिका और कप्तानी जिम्मेदारियों को देखते हुए, उनकी कुल आय में भारी योगदान देती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट कितना कमाते हैं हार्दिक पांड्या ?
क्रिकेट के अलावा, हार्दिक पांड्या ने ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए अपनी आमदनी को और बढ़ाया है। उन्होंने BOAT, Dream11, Hyundai, Van Heusen जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रचार में हिस्सा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर एक एंडोर्समेंट से उन्हें लगभग 2-3 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा हार्दिक ने कई कंपनियों के साथ उनके शेयर में भी हिस्सेदारी ली है. इसी के चलते वह युवाओं के बीच अपने स्टाइल के साथ बने रहते हैं.
कितनी कार का कलेक्शन है हार्दिक के पास ?
पांड्या ने अपनी कमाई को सिर्फ खर्च नहीं किया, बल्कि इसे अच्छी तरह निवेश किया है। उनके पास मुंबई में लगभग 30 करोड़ का एक अपार्टमेंट है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार वे चार शानदार कारों के मालिक हैं जिसमें रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज-AMG G63, रेंज रोवर वोग और पोर्श केयेन शामिल है.
हार्दिक पंड्या की नेट वर्थ को लेकर रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वे वडोदरा में एक पेंटहाउस, बांद्रा में एक अपार्टमेंट भी उनके पास है. वहीं सभी जानते हैं कि हार्दिक को घड़ियों का कितना शौक है. उनके पास शानदार घड़ियां है, जिसमें रिशा मिल्ल RM 56-03 ब्लू सफायर जो लगभग 50 करोड़ की है और रोलेक्स डायटोना की घड़ी और ऑडेमर्स पिगेंट रॉयल ओक की भी घड़ी उनके कलेक्शन में है.
हार्दिक पांड्या की कुल नेट वर्थ कितनी है?
2025 में हार्दिक पांड्या की कुल नेट वर्थ लगभग 90 से ₹95 करोड़ के बीच बताई जाती है.
हार्दिक पांड्या को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है?
हार्दिक बीसीसीआई के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना लगभग 5 करोड़ की तय सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें हर मैच के लिए अलग से मैच फीस भी मिलती है.
आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कमाई कितनी है?
आईपीएल 2025 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस (MI) से करीब 16.35 करोड़ की राशि मिल रही है. कप्तान और ऑलराउंडर के रूप में यह उनके करियर की बड़ी आय में से एक है.
हार्दिक पांड्या किन ब्रांड्स के एंबेसडर हैं?
पांड्या कई नामी ब्रांड्स से जुड़े हैं जिनमें BOAT, Dream11, Hyundai, Van Heusen और अन्य शामिल हैं. इन सभी ब्रांड्स से उनको करोड़ों की कमाई होती है.
हार्दिक के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें हैं?
हार्दिक के पास रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज-AMG G63, रेंज रोवर वोग और पोर्श केयेन जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
ये भी पढ़ें-
इस समय टेस्ट क्रिकेट का… यशस्वी जायसवाल को लेकर ये क्या बोल गए इरफान पठान
Hardik Pandya ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma के साथ रिश्तों का किया खुलासा, जन्मदिन पर खास सौगात
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का धमाल, नाबाद 150 रन जड़ बनाया कीर्तिमान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.