EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Karwa Chauth 2025: दिल्ली-NCR में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद? देखें नोएडा, गुरुग्राम की टाइमिंग


Karwa Chauth 2025 Moonrise Time today In Delhi Noida NCR: दिल्ली NCR में करवा चौथ का चांद निकलने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चांद को अर्घ्य देते ही करवा चौथ के व्रत का पारण होता है। दिल्ली एनसीआर में भी महिलाएं चांद निकलने का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रही है। दिल्ली एनसीआर में करवा चौथ का चांद कब निकलेगा? इसका अनुमानित समय इस प्रकार है. दिल्ली में चांद रात करीब 08:13 बजे, गुरुग्राम में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 14 मिनट है. नोएडा में रात 08:12 बजे चांद निकलने की उम्मीद है.

लखनऊ और कानपुर में कब निकलेगा चांद?

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 2 मिनट, कानपुर में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 6 मिनट है, प्रयागराज में चांद रात 8 बजकर दो मिनट पर निकलने के आसार हैं. मेरठ में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 10 मिनट है. वहीं, गाजियाबाद में चांद रात 8 बजकर 12 बजे निकल सकता है. गोरखपुर में चांद 7 बजकर 52 मिनट पर निकल सकता है.

—विज्ञापन—

मुंबई और कोलकाता में कब निकलेगा चांद

मुंबई में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 55 मिनट है. कोलकाता में चांद रात 7 बजकर 42 मिनट पर निकल सकता है. चेन्नई में चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 38 मिनट है. इंदौर में चांद रात 8 बजकर 34 मिनट पर निकल सकता है. रायपुर में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 1 मिनट है. गांधीनगर में चांद रात 8 बजकर 46 मिनट और अहमदाबाद में रात 8 बजकर 47 मिनट पर निकलने की उम्मीद है.

—विज्ञापन—

चंडीगढ़, जम्मू समेत इन शहरों में कब चांद आएगा नजर

देहरादून में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 5 मिनट है. हरिद्वार में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 5 मिनट है. वहीं, चंडीगढ़ में चांद रात 8 बजकर 09 मिनट पर निकल सकता है. जयपुर में चांद रात 8 बजकर 23 मिनट पर निकलने की उम्मीद है. पटना में चांद रात 7 बजकर 42 मिनट पर निकल सकता है. वहीं, जम्मू में चांद निकलने का अनुमानित समय रात 8 बजकर 11 मिनट है.