EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch: धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज, जींस टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे मैदान पर, फैंस नजारा देखकर हैरान


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि अपने नए अंदाज और फैंस के जबरदस्त रिस्पॉन्स के कारण. गुरुवार को धोनी ने मदुरै के चिंतामणि के पास बने वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस मौके पर हजारों फैंस ने अपने चहेते कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया.

तमिलनाडु का दूसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

वेलाम्मल एजुकेशन ट्रस्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के सहयोग से इस अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया है. करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह स्टेडियम 12.5 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और आधुनिक क्रिकेट सुविधाओं से सुसज्जित है. फिलहाल इसकी दर्शक क्षमता 7,300 दर्शकों की है, लेकिन भविष्य में इसे 20,000 तक बढ़ाने की योजना है. यह स्टेडियम दक्षिण भारत में क्रिकेट के एक नए हब के रूप में देखा जा रहा है और स्थानीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय मंच प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है.

पहली बार मदुरै पहुंचे धोनी

मदुरै में यह धोनी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, और उनका स्वागत किसी सुपरस्टार से कम नहीं हुआ. धोनी मुंबई से एक निजी चार्टर विमान से मदुरै पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. वह अपनी पहचान वाली जर्सी नंबर 7 वाली सफेद कार में स्टेडियम पहुंचे. पूरे रास्ते फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाते नजर आए. पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम करने पड़े. धोनी की मौजूदगी से पूरा मदुरै शहर क्रिकेटिया जोश में डूब गया.

जींस-टीशर्ट में कैप्टन कूल का नया अंदाज

उद्घाटन समारोह के दौरान धोनी ने अपने ट्रेडमार्क कूल स्टाइल में फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे जींस में बेहद सहज अंदाज में बल्ला उठाया और दर्शकों की ओर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया. उनका यह स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

धोनी ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण

वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन सिर्फ नए क्रिकेट बुनियादी ढांचे के कारण नहीं, बल्कि धोनी की उपस्थिति के कारण भी चर्चा में रहा. समारोह के बाद धोनी अपनी 7 नंबर की नीली कार से एयरपोर्ट लौटे और निजी विमान से मुंबई रवाना हो गए. धोनी का यह दौरा साबित करता है कि वह सिर्फ एक महान क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिलों के एवरग्रीन हीरो हैं.

एमएस धोनी मदुरै क्यों पहुंचे थे?

एमएस धोनी मदुरै में वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. यह उनका मदुरै में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था.

वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है?

वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम तमिलनाडु के मदुरै जिले में चिंतामणि के पास स्थित है.

वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम की लागत और क्षमता क्या है?

यह स्टेडियम लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बना है. फिलहाल इसकी दर्शक क्षमता 7,300 है, जिसे भविष्य में 20,000 तक बढ़ाने की योजना है.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup 2025: भारत के विजयी रथ पर लगा ब्रेक, साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से दी मात, ऋचा की पारी गई बेकार

क्रिकेट इतिहास में पहली बार, ऋचा घोष ने 94 रन जड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान