Delhi Wall Collapse Accident: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक जरा-सी चूक ने शख्स को मौत की नींद सुला दिया. हादसा निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में खुदाई के दौरान हुआ. खुदाई करते समय अचानक कोने में लगा कंक्रीट का खंभा खिसक गया और उसके साथ मिट्टी खिसकते से दीवार ढह गई. मलबे के नीचे मौके पर खुदाई कर रहे मजदूबर दब गए, जिनमें से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें लोगों की मदद से मलबे के नीचे से निकाल कर उपचार के लिए सुखमनी अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने बुलाई NDRF की टीम
पुलिस के अनुसार, हादसा शाम के करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ. PCR को कॉल करके बताया गया कि बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी खिसकने से दीवार ढह गई है. मलबे के नीचे कई मजदूर दबे हैं. पुलिस ने मौके पर आकर आपदा राहत टीम को बुलाया और मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकलवार अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 60 वर्षीय बुजुर्ग को डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया. घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है, लेकिन उनमें से 2 की हालत अभी नाजुक हैं और उन्हें AIIMS ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.
सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ है. मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दिए बिना खुदाई करने के लिए बेसमेंट में उतारा गया. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की पहचान दिल्ली के मदनगीर निवासी शख्स के रूप में हुई है. घायल मजदूर गैजपुर (उत्तर प्रदेश), दौसा (राजस्थान) और संगम विहार (दिल्ली) के निवासी हैं. दिल्ली प्रशासन ने मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, वहीं घायल मजदूरों को उपचार भी प्रशासन की ओर से कराने का ऐलान किया गया है.
पुलिस के अनुसार, निर्माण कार्य सफदरजंग एन्क्लेव के बी-5 ब्लॉक, 1ए में चल रहा था. एक बेसमेंट बनाया जा रहा था. पुलिस और प्रशासन ने निर्माण कार्य कराने वाले शख्स से पूछताछ की तो पता चला कि उसने निर्माण कार्य के लिए परमिशन ली थी, लेकिन सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया.